पुतला दहन के दहशत से बिजली अधिकारियों का होश उड़ गए डर के मारेआलोक करकेटा डिगवाडीह

पुतला दहन के दहशत से बिजली अधिकारियों का होश उड़ गए डर के मारेआलोक करकेटा डिगवाडीह

एसडीओ स्कूटी इंजीनियर झरिया के ऐसी धनबाद के महा प्रबंधक जिएम धनबाद के खिलाफ डिगवाडीह के ग्रामीण तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता से पुतला दहन का कार्यक्रम को स्थगित किया गया दिनांक 8.10.2024 को बिजली विभाग के महाप्रबंधक तथा विधायक का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था डिगवाडीह इस्लामपुर बस्ती तथा गुप्ता टोला में बरसों से जर्जर तार होने के कारण लो वोल्टेज तथा दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती जा रही थी इसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित रूप से कई बार सहायक विद्युत आपूर्ति अभियंता डिगवाडीह को दिया जिस पर ठेकेदार द्वारा पूर्व की भांति तार को लगाया जा रहा था परंतु ग्रामीण के विरोध से उस जगह पर का कभर किया हुआ तार लगाने की आश्वासन कार्यपालक विद्युत अभियंता तथा कनिय विद्युत अभियंता एवं सहायक विद्युत आपूर्ति अभियंता ने लिखित रूप से एक आश्वासन दिया कि कल से उस जगह में एलटी एबी कभर तार लगाया जाएगा एवं लो वोल्टेज की समस्या खत्म कर दिया जाएगा। आज के वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी के मदन राम जसीम अंसारी सदरे आलम डब्लू अंसारी सहब शेख अमीन अंसारी फैयाज शाहनवाज साहिल इरशाद इस्लाम साकिब वसीम अभिषेक राजमणि देवी राजेस साह प्रदीप गुप्ता कैलाश गुप्ता संगीता कुमारी रिंकू देवी संजय कुमार मीना देवी अनीता देवी फिरोज वाकिफ शाहनवाज राजू संजय शाहिद खान दानिश अंसारी ताज मीरा देवी रामू गुप्ता सुरेश प्रसाद राजू गुप्ता आयशा खातून अकरम अंसारी साहिल दो दर्जनों लोग शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000