कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई लोकलुभावन प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना, 6 दिनों के भीतर दूसरी बैठ

*कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई लोकलुभावन प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना, 6 दिनों के भीतर दूसरी बैठक…*

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्ण होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम और लोकलुभावन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बैठक होने वाला है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल यानी 14 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट की यह बैठक सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्ण होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम और लोकलुभावन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बैठक होने वाला है।

6 दिनों के भीतर बुलाई गई दूसरी बैठक

बताते चलें 6 दिनों के अंदर में सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक है। इससे पहले 8 अक्टूबर को भी कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी। जिसमें 81 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।

जिसमें मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में संशोधन करने सहमति बनी। इसके तहत अब हर 25 की जगह 50 मेधावी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकेंगे।

इसके लिए कोटिवार विद्यार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गयी है। अब अनुसूचित जनजाति के 20 और अनुसूचित जाति के 10 और पिछड़ा वर्ग के 14 विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इसके अलावा कैबिनेट ने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के सेवा नियमावली में सुधार का निर्णय लिया।

 

रांची स जोशी न्यूज़  रिपोर्टर विकास पडे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000