असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण शहरपुरा शिव मंदिर सिंदरी में धू धूकर जला

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण शहरपुरा शिव मंदिर सिंदरी में धू धूकर जला

सिंदरी । असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण का पुतला सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में शुक्रवार को धू धूकर जल उठा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने फीता काटकर इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
दोपहर 1 बजे से शिव मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में बच्चों, महिला व पुरुषों का जुटान शुरू हो गया था। लगभग 4 बजे शिव मंदिर सचिव दिनेश सिंह के नेतृत्व में दशहरा का आकर्षण राम, लक्ष्मण और हनुमान की झाँकी निकाली गई और नगर भ्रमण कराया गया। इसमें युवकों ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर शस्त्र प्रदर्शन किया। शाम लगभग 6 बजे भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के आगमन पर सचिव दिनेश सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने फीता काटकर रावण दहन महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद आतिशबाजी शुरू हुई और लगा मानो रंग बिरंगे आतिशबाजी से पूरा आसमान ढक गया हो। ढोल नगाड़ों की ध्वनि के बीच राम रावण युद्ध को दर्शाते हुए राम के तीर के साथ रावण का पुतला धू धूकर जल उठा। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण वध का दीदार हजारों लोगों ने किया।
कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि बीआईटी सिंदरी निदेशक डॉ पंकज राय व आप पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह सह धर्मपत्नी निर्मला सिंह, सम्मानित अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, विहिप बजरंग दल महामंत्री सोनू गिरी, राजू तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू, वशिष्ठ नारायण सिंह को अंगवस्त्र और बुके देकर शिक्षिका सुष्मिता राय, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, विदेशी सिंह, सुनिल सिंह, रासबिहारी सिंह, बृजेश सिंह, सुरेश सिंह, मनीभूषण सिंह ने सम्मानित किया। मौके पर अरुण कुमार सिंह, रणधीर सिंह, विरेंद्र सिंह, अजय सिंह, रावण के पुतला कलाकार राजन तिवारी, कुंदन सिन्हा, रंजीत निषाद, लोगेन हेम्ब्रम, राहुल टुडू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000