एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव*

*एक महीने से अधिक दिनों से मलेशिया में पड़ा हैं संजय का शव*

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिले के औरा पंचायत निवासी भुवनेश्वर महतो उर्फ मुन्ना महतो के 36 वर्षीय पुत्र संजय महतो की मौत पिछले एक महीने पूर्व 2 सितंबर 2024 को मलेशिया में हो गयी।मौत से आज पूरा परिवार सदमे में हैं।पति का शव को मलेशिया से मंगाने को लेकर पत्नी गुहार लगा रही हैं।मगर अभी तक शव नहीं पहुंचा हैं।अपनी पीड़ा बयां करते हुए पत्नी सुनिता देवी ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए मलेशिया गए थे।वहाँ केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे।मगर इसी बीच अचानक 2 सितंबर 2024 को उनकी मौत का समाचार मिलने पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनिता देवी, लक्ष्मी कुमारी(07) रधिका कुमारी(04) और सत्यम कुमार (01) को छोड गया!पत्नी सुनिता देवी का कहना हैं कि मौत को लगभग एक महीने से अधिक हो गये अभी तक मलेशिया से उसके पति का शव यहाँ नहीं पहुँच सका।इस संबंध में कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब न मिलने से परिवार काफी परेशान हैं।पति के शव को लाने के लिए पत्नी जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं ताकि वो अपने पति का अंतिम संस्कार कर सकें। लेकिन शव के अंतिम दर्शन के लिए परिवार को जद्दोजहद करनी पड़ रही है।इस मामले में प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर पहुँचकर संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी और सरकार से उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है।ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सकें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000