पुटकी में चल रहा कई वर्षो से अवैध लोहा गोदाम। कौन अधिकारी है जिम्मेवार।

पुटकी में चल रहा कई वर्षो से अवैध लोहा गोदाम। कौन अधिकारी है जिम्मेवार।

समाचार लाख छापने के बावजूद भी क्यों नहीं हो रही है अवैध लोहा गोदाम बंद वजह क्या

की पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज कई वर्षो से एकरार मिया चला रहा है अवैध लोहा गोदाम, की लोहा गोदाम का संचालन बेख़ौफ़ व् धड़ल्ले से चला रहे है अवैध लोहा गोदाम , बताया जाता है कि इस अवैध गोदाम में आए दिन बीसीसीएल कोलियरी क्षेत्र में बन्द खदानों एवं बंद बड़े बीसीसीएल का प्लांट और परियोजना में खड़े भारी वाहनों के लौह सामग्री की चोरी में काफी वृद्धि हो रही हैएवं उक्त चोरी का लोहा पुटकी थाना अन्तर्गत संचालित एकरार मिटा के लोहा गोदाम में खपाया जाता है।

घनी आबादी के बीच लोहा प्लास्टिक का कबाड़ गोदाम चलाया जा रहा है इससे आसपास रह रहे लोगों को हो रही परेशानी कबाड़ गोदाम बीसीसीएल कॉलोनी और न्यू कॉलोनी के बीच में चलाया जा रहा है यहां पर दिन रात लोहा प्लास्टिक कटाई से होने वाले आवाज से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के बीच में ही प्लास्टिक और अन्य कचरा को जला दिया जाता है जिससे धुएं और दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है वहा के स्थानीय लोगों ने बताया की खुलेआम सुबह रात बीसीसीएल का अवैध लोहा गोदाम में खायापा जा रहा है लेकिन फिर भी लोहा गोदाम के मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है । सूत्र बताते हैं अवैध लोहा गोदाम वाले से पुटकी थाना प्रभारी प्रति किलो पर ₹9 लेते हैं जिसके कारण यह लोहा गोदाम बंद कोई पन व्यक्ति चाह के भी नहीं बंद करा सकते हैं क्योंकि आसपास का नेता प्रशासन एवं कुछ पत्रकार के कृपा बने हुए हैं। मगर जोशी न्यूज़ इस बात को पुष्टि नहीं करती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000