बीसीसीएल कर्मी मताल बाबा पोखरिया में डुबने हुई मौत

बीसीसीएल कर्मी मताल बाबा पोखरिया में डुबने हुई मौत
सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 9 अक्टूबर 2014 सवालडीह बस्ती स्थित मताल बाबा के समीप पोखरिया में दिन बुधवार सुबह समय लगभग 8:30 बजे को बीसीसीएल क्रमी प्रवीण भुइयां 55 वर्षीय नहाने के क्रम में पानी में डूबकर मौत हो गई बताया जाता है कि बीसीसीएल प्रवीण भुइयां सुदामडीह एसपी कॉलोनी में कार्यरत था जो आज सुबह रात्रि ड्यूटी के बाद वह कार्य के पोखरिया में नहाने पहुंचा था मृतक के पत्नी का नाम कुसुम देवी उम्र लगभग 48 वर्ष के एक पुत्र अशोक भुईयां 25 वर्षीय एक पुत्री शोभा कुमारी उम्र लगभग 24 वर्ष विवाह आईटी तथा एक पुत्री आशा उम्र लगभग 10 वर्ष अविवाहित है घर के परियोजनाओं का रो रो के बुरा हाल वहीं सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचे मामले की जानकारी ली वह स्थानीय पूर्व पार्षदस सुमित सुपकार
और अभिषेक सिंह ईदगाह मोहल्ला के निवासी काफी मोस्कत के बाद प्रयास से स्थानीय गोताखोरों द्वारा
शव को बाहर निकाल लिया गया है दिन के करीब एक बजे जिसे पोस्टमार्टम के लिए फौरन पीएमसीएच धनबाद एंबुलेंस से भेजा दिया गया बताते चलेंगे की स्थानीय गोताखोरों में नाम 1,दीपक रवानी 2, विजय राय 3, सुमित हरी 4,अमित रवानी के अथक प्रयास से शव को बाहर निकाला गया है वही एसपी कॉलोनी के पूरे अनिल कुमार के द्वारा गोताखोरों को बिसहजार रूपया मात्र पुरुकार के रूप में चार व्यक्तियों को नगद इनाम दिया गया है मौके पर दुदराज एवं स्थानीय लोगों का काफी संख्या मे भीड़ मृतक शव को देखने के लिए लगी हुई थी लोग तरह-तरह की बातें आपस में कर रहे थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000