2024/सिंदरी विधानसभा के सिंदरी बस्ती का वोट बहिष्कार होने का जिम्मेवार एच यू आर एल के महा प्रबंधन होंगे।

2024/सिंदरी विधानसभा के सिंदरी बस्ती का वोट बहिष्कार होने का जिम्मेवार एच यू आर एल के महा प्रबंधन होंगे।

 

आज सिंदरी बस्ती के लोग दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक प्रेस वार्ता किया। विदित हो कि यहां के लोग एफसीआई से विस्थापित होने से आज तक कोई भी मूलभूत सुबिधा नही मिला। जिसके कारण 2024 का लोकसभा चुनाव बहिष्कार किया था। परंतु चुनाव के दिन जिला प्रशासन की पहल एवं हस्तक्षेप मतदान किया। चुनाव के दिन सहमति पत्र में सिंदरी एसडीपीओ ,धनबाद शाखा के डीएसपी शंकर कामती, बलियापुर के बीडीओ सह। एआरओ एवं सिंदरी थाना प्रभारी मौजूद थे। हर्ल प्रबंधन के एचआर संत सिंह से वार्ता हुई जिसमे वो मूलभूत सुविधा जैसे पीने के पानी, संविदा पर जमीन दाता के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए, तथा सीएसआर फंड के तहत विकास का काम करने के लिए सहमत हुए।परंतु लोकसभा चुनाव से चार महीने बीत गए परंतु कोई सकारात्मक पहल किसी भी समस्या के लिए अभी तक नही हुई। हमलोग इस संबंध में जिला प्रशासन/उपयुक्त को अवगत कराए है। जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता माननीय बिनोद कुमार जी हर्ल प्रशासन को पत्र लिखे हैं। उस पर भी हर्ल प्रबंधन मौन है। जब भी संपर्क करते है ताल–मटोल का जवाब देते हैं। जिला प्रशासन पर हमलोगो को पूरा भरोसा है।कल हमलोगो को एवं हर्ल प्रबंधन को समाहर्ता साहब बुलाए है। ग्रामीण मतदाताओं में आक्रोश एवं निराशा दोनो है। हमलोग असमंजस की स्थिति में है, अगर मूलभूत सुविधा मे कोई काम नही हुआ तो चुनाव मे हमलोग क्या करेंगे।आम ग्रामीण का सहमति एवं वास्तु स्थिति अवगत होकर हमलोगों को आगे का निर्णय लेना होगा। ब्लॉक स्तर पर भी होने वाले कार्य जैसे–पेंशन, जाति, आवासीय, आय आदि में भी संतोष जनक प्रगति नहीं है। कालिका देवी गुलादी मालिक,रोमा देवी कौशल्या देवी काजल मालिक ,दीपाली मालिक टीन मालिक कल्याणी देवी सुंदरी देवी नीली देवी चुनी मालिक भक्ति पौधों पल भोलानाथ रजवार मेघनाथ गोरे,दीनबंधु रजवार सुभांकर पोल परवीन मालिक तारक प्रामाणिक संजय पोल आलोक चौधरी ,कालीपदा मालिक, आदि लोग उपस्थित थे

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000