राष्ट्रीय अखंडता अवार्ड से सम्मानित गुजरात के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर गुलाबचंद पटेल

राष्ट्रीय अखंडता अवार्ड से सम्मानित गुजरात के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर गुलाबचंद पटेल

बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से गुजरात के शिक्षक को का सम्मान आज गेजिया होल जीआईडीसी गांधीनगर में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांधीनगर महानगर की मेयर मीरा बहन पटेल, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन गौरांग व्यास, डॉक्टर पुलकित जोशी असिस्टेंट सेक्रेटरी गुजरात बोर्ड का सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी गांधीनगर, श्री डॉ एम एन पटेल ज्वाइन डायरेक्टर प्राथमिक शिक्षक गांधीनगर डॉ निषाद ओझा लेक्चर डाइट लीडर कवि लेखक एंकर श्री तखुभाई संडासुर शिक्षा वेद लेखक पर्यावरण प्रेमी पत्रकार और लोक सेवक, डॉ गुलाबचंद पटेल गांधीनगर साहित्य सेवा के अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष निशुल्क ज्ञान स्कूल के शिक्षक, श्री राधेश्याम यादव नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी इंडियन लाइंस श्रीमती बीना बहन पटेल गांधीनगर मेट्रो चीफ एडिटर श्री हरिदास शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक बिहार, गुजरात के उत्कृष्ट शिक्षक श्री धर्मेंद्र जोशी श्री नरेश वाघ सचिव बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र, श्री मनोज चिंचोली कार्य अध्यक्ष बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में गांधीनगर के सुप्रसिद्ध साहित्य एवं सामाजिक कार्यकर डॉक्टर गुलाबचंद पटेल जी को “राष्ट्रीय अखंडता पुरस्कार” ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में डॉ जश प्रीत कौर फलक लुधियाना पंजाब की “कैनवास के पास”हिन्दी काव्य संग्रह का गुजराती भाषा में डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा अनुवादित संस्करण का विमोचन भी किया गया था
डॉक्टर पटेल को खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्थान आणंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शैलेश वानिया जी ने हार्दिक बधाई प्रधान की है.

डॉक्टर गुलाबचंद पटेल कवि लेखक अनुवादक सामाजिक कार्यकर गांधीनगर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000