प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने मां मनसा मंदिर में फाइबर ब्लॉक का भुमि पूजन एवं‌ शिलान्यास किया,

लोकेशन चंदनकियारी

 

प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने मां मनसा मंदिर में फाइबर ब्लॉक का भुमि पूजन एवं‌ शिलान्यास किया,

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के अनुशंसित योजनाओं में से झालाबरदा पंचायत अंतर्गत कुमिरडीह कालंद्री टोला में मां मनसा मंदिर में फाइबर ब्लॉक का भुमि पूजन एवं एक दर्जन सड़क का सृढृढ़ीकरण कार्य का भुमि पूजन एवं शिलान्यास प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी एवं बरमसिया मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ कुमार माझी, पंचायत समिति सदस्य सह उप मुखिया छोटू मांझी, दामोडीह पंचायत समिति सदस्य सीमांत कुमार उराव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने कहा कि आज विधायक जी के अनुसंशित में से झालाबरदा पंचायत में मां मनसा मंदिर में फाइबर ब्लॉक समेत एक दर्जन सड़क की भुमि पूजन एवं शिलान्यास कर क्षेत्र के जनताओं को विधायक ने नवरात्र के अवसर पर करोड़ों की सौगात देने कि काम किया।जो विकास आजादी से लेकर बर्ष 2014 तक नहीं हुआ था। विधायक ने दस साल में वो विकास कर दिखाया।आज चंदनकियारी के विकास की सुगंध झारखंड प्रदेश के साथ पूरे भारत में दिख रही हैं। कहा कि आज से दस साल पहले लगभग पांच दर्जनों सें अधिक गांवों में विद्युतिकरण नहीं हुई थी। लेकिन अमर बाउरी ने विधायक बनने के बाद सभी विधुतविहिन गांवों में विद्युतिकरण करने की काम किया हैं। इसके आलावें चंदनकियारी में पावरग्रिड,पुल,गंवाई बराज परियोजना,सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, पर्वत पूर कोल ब्लॉक,आमलाबाद कोलियरी की स्वीकृति समेत विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की काम किया हैं।

मौके पर अंगद कुमार मांझी, भैरव महथा, नाभिक माझी, धनंजय माझी के अलावा कालंद्री टोला गांव के सभी लोग एवं महिला उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000