परीक्षा में चोरी रोके जाने के दौरान हुए विवाद में वीक्षक द्वारा एक छात्र की पिटाई, छात्र घायल, के के इंजीनियरिंग कालेज गोविंदपुर के छात्रों ने किया हंगामा,

परीक्षा में चोरी रोके जाने के दौरान हुए विवाद में वीक्षक द्वारा एक छात्र की पिटाई, छात्र घायल, के के इंजीनियरिंग कालेज गोविंदपुर के छात्रों ने किया हंगामा,

सिंदरी

,बीआईटी सिंदरी में मंगलवार को परीक्षा में चोरी रोके जाने के कारण वीक्षक और एक छात्र के बीच गंभीर विवाद हो गया। वीक्षक ने सेकेंड सेमेस्टर के छात्र सोयब अख्तर की पिटाई कर दी।जिससे छात्र के कान पर गंभीर चोट आई है। यह देख के के इंजीनियरिंग कालेज गोविंदपुर के छात्रों ने हंगामा कर दिया और निदेशक बीआईटी सिंदरी डा पंकज राय का घेराव किया। डा पंकज राय ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जब छात्र qशांत हुए।

कुछ छात्रों ने बताया यह सारा साड़ी बीआईटी डायरेक्टर की लापरवाही है ऐसा डायरेक्टर को बीआईटी से हटा देना चाहिए जबकि उन्हीं का अंदर में बीआईटीकेंपस पड़ता है बीआईटी का अंधेरे में चोरी परीक्षा का समय हो सकता है यानी कि देश का आने वाला पीढ़ी का साथ मजाक बना कर रखे हुए हैं।
के के इंजीनियरिंग कालेज गोविंदपुर के सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों का कंप्यूटर साइंस का पी पी एस की परीक्षा बीआईटी सिंदरी परीक्षा केंद्र पर चल रही थी। छात्रों ने परीक्षा में कदाचार करना शुरु किया। वीक्षक सहायक प्रोफेसर नीरज यादव द्वारा कदाचार रोकने का प्रयास में सोयब अख्तर नामक परीक्षार्थी से विवाद हो गया। वीक्षक ने छात्र सोयब अख्तर की पिटाई कर दी।जिससे छात्र को गंभीर चोट आई। वीक्षक ने छात्र की कापी छिन लिया और उसे परीक्षा हाल से बाहर कर दिया।
वीक्षक द्वारा छात्र की पिटाई से के के इंजीनियरिंग कालेज गोविंदपुर के अन्य परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा कर दिया। निदेशक डा पंकज राय के यहां पहुंच कर उनसे शिकायत की। डाॅ पंकज राय ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया।
इस संबंध में निदेशक डाॅ पंकज राय ने कहा कि परीक्षा में चोरी रोकने के लिए वीक्षक को छात्र की पिटाई नही करनी चाहिए‌। यह गलत हुआ है। छात्रों द्वारा शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान छात्रों ने निदेशक को आवेदन पत्र दिया है और उसकी प्रतिलिपि गौशाला ओपी को दी है।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000