सिंदरी: १८ अक्टूबर मध्य रात्रि में शहरपुरा बाजार एल टाइप के सामने मेंन रोड के बगल में अवस्थित मार्केट

सिंदरी: १८ अक्टूबर मध्य रात्रि में शहरपुरा बाजार एल टाइप के सामने मेंन रोड के बगल में अवस्थित मार्केट

के श्री संजय सिंह उर्फ (चुन्ना ) के पूजा भंडार में आग लग गई। बिजली के पोल बहुत जोर से स्पार्क होने के कारण आग लग गई और देखते देखते नीचे दुकान मेंआग फैल गई।

शाहपुरा बाजार नाइट गार्ड श्री रवींद्र कुमार विश्वकर्मा ने इसकी सूचना तुरंत सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू को रात्रि करीब 2:15 बजे मोबाइल पर दी।

तुरंत बिजली विभाग के श्री लोकेश बनर्जी को दीपू ने मोबाइल पर इसकी सूचना दी और अभिलंब बिजली को काटने के लिए आग्रह किया साथ ही दीपू ने आग लगने की सूचना सिंदरी फायर ब्रिगेड को दी। बिजली विभाग में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली को काटा और साथ हीं घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड तत्परता से पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया और एक बड़ी आग लगने की घटना को तत्परता से रोका गया।

सिंदरी थाना के प्रभारी श्री संजय कुमार एवं पेट्रोलिंग पार्टी ने भी काफी तत्परता दिखाई और थाना प्रभारी महोदय ने भी फायर ब्रिगेड को त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा। सिंदरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही भी काफी सराहनीय रही है।

दुकानदार श्री संजय सिंह ने कहा है दीपावली के लिए काफी सामान उन्होंने मंगाया था जो सब जलकर खाक हो गई और करीब लाख रुपया का नुकसान हो गया है जिस से वो काफी दुखी नजर आए। सिंदरी चेंबर वैसे सभी दुकानदारों से आग्रह करता है की बिजली के पोल , केबल या बिजली का कोई भी उपकरण से अपनी दुकानों को दूर रखें ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके। साथ में बिजली विभाग को काम करने के लिए जगह भी उपलब्ध रहे अन्यथा इस तरह की भयानक घटना भविष्य में होती रहेगी इससे सबक लेने की जरूरत है।

एल टाइप के निवासियों ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई अपने घरों से जितनी भी पानी थी आग बुझाने में लगा दिया और काफी सराहनीय कार्य की।

सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, सिंदरी थाना के प्रभारी एवं उनके सहयोगी, सिंदरी फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के ऑफिसर और सभी कर्मचारी, झारखंड बिजली विभाग सिंदरी के सभी कर्मचारियों और शाहरपुरा बाजार के दोनों गार्ड को त्वरित कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000