सिंदरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने सिंदरी में किया रोड शो

सिंदरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने सिंदरी में किया रोड शो

सिंदरी । सिंदरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने बलियापुर और सिंदरी में रोड शो कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा का टिकट मिलने के बाद हैदराबाद के अस्पताल में इलाजरत विधायक पति इंद्रजीत महतो से अस्पताल जाकर आशीर्वाद लिया और सिंदरी के लिए रवाना हुई। सोमवार को मेमको मोड़ में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर द्वारा प्रत्याशी तारा देवी को माला पहनाकर रोड शो की शुरुआत की गई। रोड शो का काफिला बरवाअड्डा, गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, गौशाला होते हुए पूरे विधानसभा का भ्रमण कर कांड्रा में समाप्त हुआ।
प्रत्याशी तारा देवी ने बलियापुर में झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो की समाधि पर जाकर माल्यार्पण किया। सिंदरी में प्रवेश करते ही उनका स्वागत आतिशबाजी और फूलों की बरसात कर की गई। उन्होंने सिंदरी में प्रवेश करते ही स्वतंत्रता सेनानी बिरसा समिति प्रांगण में बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने सीधे सिंदरी गुरुद्वारा पहुँचकर मत्था टेका। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान डॉ स्मृति नागी ने तारा देवी को सरोपा देकर सम्मानित किया और जीतने की कामना की। तारा देवी का काफिला पैदल रोड शो करते हुए शहरपुरा बाजार का भ्रमण किया और शहरपुरा भाजपा कार्यालय पहुँचा। जहाँ उनका पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने वीर स्वतंत्रता सेनानी कुँवर सिंह, रोहड़ाबाँध में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, अमर कल्ब में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, अटल चौक पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य विभूतियों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस रोड शो में जिला महामंत्री निताई रजवार, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, संतलाल प्रमाणिक, दिनेश सिंह, शैलेश सिंह, कुमार महतो, विजय सिंह, राहुल वाजपेयी, राजेश चौधरी, गोवर्धन मंडल, मनजीत सिंह उप्पल, बलबीर सिंह नागी, आजसू नगर अध्यक्ष राजेश चौधरी, पवन शर्मा सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित चूंकि देवी थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000