सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना पर की छापामारी, जेसीबी और एक पिकअप भैन पर लोहा लदा जब्त

सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना पर की छापामारी, जेसीबी और एक पिकअप भैन पर लोहा लदा जब्त

झरिया के एस लाल गोदामों में खपाया जा रहा अवैध लोहा

धनबाद पूरा बीसीसीएल क्षेत्र भ्रष्ट सिस्टम है जिम्मेवार कौन

झरिया:बीसीसीएल के भूलन बरारी बंद रोपवे स्टोर एवं वर्कशॉप में पड़े लाखों की राष्ट्र संपति लौह सामग्री की अपराधियों द्वारा की जा रही धड़ल्ले से चोरी। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम को गुप्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जेसीबी और एक पिकअप भैन पर लोहा लदा जब्त किया। हालांकि चोर भागने में सफल रहे। सूत्रों की माने तो लोह तस्करो का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब वो रात नहीं दिन के उजाले में कोलियरी के बंद रोपवे से छोटे वाहन और जेसीबी मशीन से लोहा टपाया जा रहा है। आपको आगे बताते चले कि बीसीसीएल की लौह सामग्री की चोरी की लगातार हो रही घटना के खिलाफ कई बार ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने पूर्व में बरारी कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर कार्रवाई की मांग की थी, बावजूद लोहा चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। चोरी का लोहा झरिया बनियाहीर तथा झरिया थाना क्षेत्र के एस लाल गोदामों में खपाया जाता है। सूत्र बताते हैं कि स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के मिली भगत से यह चोरी का काम हो रहा

QRT टीम ने बताया हम लोग कैसे पेट्रोलिंग करें हम लोग का गाड़ी में तेरे नहीं रहता है

रियाज आलम ठेकेदार केलापरवाही से बीसीसीएल में हर कोना में लोहार कोयला की चोरी हो रही है क्योंकि वह QRT टीम को तेल अगर देता की चोरी नहीं होता। ऐसा अधिकारी लोग का ऊपर ED छापा जरूर पढ़ना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार जितना भी किया सब पैसा निकल जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया क यों हजार क रोड़ का संपत्ति लुटाया का जा रहा है कोयला हो एवं लोहा बीसीसीएल का मिली भगत से चोरी हो रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000