थाना सुदामडीह= भ़ौरा बिरसा पुल मोहलबनी दामोदर नदी

थाना सुदामडीह= भ़ौरा बिरसा पुल मोहलबनी दामोदर नदी

घाट पे शव जलाने धनसार धनबाद मनईटाड़ से झरिया कोयरिबांध निवासी अपने दोस्त मनी शंकर केसरी के मां के अंतिम संस्कार में दामोदर नदी मोहलबनी घाट पर शव जलाने आए सचिन आर्य उम्र 20 वर्ष और करण कुमार उम्र 21 वर्ष नामक युवक नदी में नहाने के दौरान न डूबने से मौत गया। करीब एक घंटे के बाद दोनों युवकों को गहरे पानी से बाहर निकल कर चासनाला स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनो मृतक युवकों के परीजनो का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है। पहले करण को बाहर निकाला गया और बाद में सचिन को नदी से बाहर निकाला गया। लोगो ने तत्काल एंबुलेंश से दोनो युवकों को चासनाला लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया ।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह चासनाला स्वास्थ केन्द्र पहुंच कर दोनो मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हे संत्वाना दिया और कहा कि आए दिन दामोदर नदी में उक्त स्थान के आसपास ऐसी घटना हो रही है और जिला प्रशासन कुछ नहीं कर रहीं हैं नगर आयुक्त से मिल कर घटना पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।पाथरडीह। धनबाद मनाईटाड़ से झरिया कोयरीबांध निवासी अपने दोस्त मनी शंकर केसरी के मां के अंतिम संस्कार में दामोदर नदी मोहालबनी घाट पर शव जलाने आए सचिन और करण नामक युवक नदी में नहाने के दौरान न डूबने से मौत गया। करीब एक घंटे के बाद दोनों युवकों को गहरे पानी से बाहर निकल कर चासनाला स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनो मृतक युवकों के परीजनो का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है। पहले करण को बाहर निकाला गया और बाद में सचिन को नदी से बाहर निकाला गया। लोगो ने तत्काल एंबुलेंश से दोनो युवकों को चासनाला लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया ।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह चासनाला स्वास्थ केन्द्र पहुंच कर दोनो मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हे संत्वाना दिया और कहा कि आए दिन दामोदर नदी में उक्त स्थान के आसपास ऐसी घटना हो रही है और जिला प्रशासन कुछ नहीं कर रहीं हैं नगर आयुक्त से मिल कर घटना पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000