मौसम बदल गया* अब झरिया विधानसभा का राजनीतिक मौसम भी है बदलने वाला* धनबाद टुडे

*मौसम बदल गया* अब झरिया विधानसभा का राजनीतिक मौसम भी है बदलने वाला* धनबाद टुडे

 

पॉलीटिकल रिपोर्टर झरिया । मौसम बदल गया ….अब झरिया विधानसभा का राजनीतिक मौसम भी है बदलने वाला …..जय बिरसा , जय भीम , जय झारखंड सबको लेकर चलो साथ .. के नारों के गूंज के बीच झारखंड में तीसरा विकल्प झारखंड नवनिर्माण महासभा के रूप में आया है सामने । सिंहासन खाली करो कि जनता आती है । सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ईरादे और वादे झूठे हैं . 24 सालों तक झारखंड का खजाना बारी-बारी से लूटा गया है । इसलिए अब और नहीं..भ्रष्टाचार पर करो चोट, जनमत के उम्मीदवारों को दो वोट। राष्ट्रीय जन क्रांति मोर्चा ने घटक दल के रूप में झरिया विधानसभा से वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जहीरुद्दीन खान को बनाया है अपना उम्मीदवार । इसलिए कि श्री खान शुरू से भ्रष्टाचार विरोधी रहे हैं और छवि साफ सुथरी है । सभी को साथ लेकर चलने वाला व्यक्तित्व है। हर धर्म , हर जाति के लोग उनके साथ बराबर संपर्क में रहते हैं । हर चुनाव में उम्मीदवारों की तस्वीर बदली है , 2024 के चुनाव में मतदाताओं की तकदीर बदलेगी । भ्रष्टाचार मिटाओ , झारखंड बचाओ । झारखंड में कोई गैर नहीं , आपस में बैर नहीं, भ्रष्ट – नौकरशाहों की अब खैर नहीं। जय झारखंड बोलो , सबको लेकर चलो । आपको बताते चलें कि तीसरे विकल्प के रूप में महागठबंधन में शामिल पूर्व विधायक सूरज सिंह बेसरा , पूर्व सांसद कृष्ण मार्डी, श्याम बिहारी प्रजापति , सतीश कुमार चतुर्वेदी , गौतम भारती , शिवप्रसाद अग्रवाल , अलेस्टर बोदरा, प्रीतम लोहरा, मुरलीधर राम , मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी आदि हस्तियां एकजुट हैं । अब ऐसी स्थिति में झरिया विधानसभा में परिवर्तन निश्चित है और यह परिवर्तन झरिया विधानसभा की जनता के नाम है । झरिया बचाने की बात करने और लोगों को गुमराह रखकर वोट लेने वाले लोगों से झरिया विधानसभा की जनता को सावधान रहना होगा बहुत ही निर्णायक समय आ गया है । अब न्यू झरिया बनाने के लिए जहीरूद्दीन खान ने प्रयास शुरू कर दिए हैं । जिनकी प्लानिंग आम जनता के साथ-साथ सरकार को भी रास आएगी । आई सुनते हैं – इस घटक दल में शामिल राष्ट्रीय जन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल मोबिन रिजवी ने वरिष्ठ पत्रकार जहीरूद्दीन खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000