चंद्रदेव महतो को जीत दिलाने के लिए हर वर्ग के लोग कर रहे हैं मेहनत – अभिनाश महतो

चंद्रदेव महतो को जीत दिलाने के लिए हर वर्ग के लोग कर रहे हैं मेहनत – अभिनाश महतो

धनबाद (झारखंड ),26 अक्टूबर 2024: बलियापुर:बाघमारा पंचायत के कुंवरडी, काशीटाड़, ब्राह्मण टोला, धोबी टोला, ग्वाला टोला , गोराई टोला चालक टोला, मलिकडी , गुंडली बेटा हरहरि आदि क्षेत्रों में भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया
जनसंपर्क के दौरान हर एक वर्ग के लोगों से मिल रहा है जन समर्थन l
लोगों का कहना है कि इस बार हर हाल में भाकपा माले के चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को तीन तारा पर वोट देकर रांची विधानसभा भेजने का काम करेंगे और पिछले 24 साल से जो सिंदरी में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास का कार्य नहीं हुआ है वह हम लोग मिलकर करके दिखाएंगेl मौके पर प्रभारी अविनाश महतो, रजत महतो ,शीतल दत्ता , आशुपति महतो ,अमित गोप, दिलीप महतो,बबलू महतो, संतोष महतो, माधव गोराई ,सुरेश चालक, गोपाल चालक, धर्मवीर चालक, युधिष्ठिर महतो, रामप्रसाद रजवाड़, शिवदास रजक ,बंगकेश गोराई , दुलाल दास, विजय राम, गुरु पौधों महतो, कृति महतो,आदि सक्रिय साथी थे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000