बीआईटी सिंदरी में आज रविवार को वैश्विक वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन 2023 का आयोजन,.

बीआईटी सिंदरी में आज रविवार को वैश्विक वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन 2023 का आयोजन,
सिंदरी
बीआईटी सिंदरी में संस्थान के 75 वर्ष होने पर आज रविवार को वैश्विक वार्षिक अनुसंधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। देशपांडेय सभागार में आयोजित समारोह को कुलपति झारखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय डा डी के सिंह निदेशक हिंदुस्तान कापर लिमिटेड संजय पंजियार निदेशक बीआईटी सिंदरी डा पंकज राय जी एम बीएसएनएल उमेश साह अध्यक्ष साइबर विद्यापीठ शशांक एस गरुड़यार और श्वेता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
निदेशक डा पंकज राय ने अपने उद्घाटन भाषण में आने वाले पीढ़ियों के लिए संजीवनी के रुप में काम करने का संकल्प लिया और पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
झारखंड तकनीक विश्वविद्यालय के कुलपति डा डी के सिंह ने संस्थान के क्रमवार विकास पर प्रकाश डाला और आशा जताई कि आने वाले समय में झारखंड का यह तकनीक संस्थान देश के अग्रणी संस्थानों में शुमार होगा।
इस अवसर पर बिट्सा के सदस्य एस एन शर्मा ने रसायन अभियांत्रिकी शाखा को एक करोड़ रुपए का स्पांसरशिप दिया। निदेशक हिंदुस्तान कापर लिमिटेड संजय पंजियार ने लगभग छह लाख रुपए का ट्रेक्टर और वाटर टेंकर सी एस आर फंड से बीआईटी को प्रदान किया।
इस अवसर पर बिट्सा के नयी कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अमित राज उपाध्यक्ष उमेश साह सचिव श्वेता कुमारी बनाई गई।