महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता आवश्यक 

महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता आवश्यक

अंचल अधिकारी बलियापुर

 

० आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार मंच के तत्वाधान में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं तथा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता  का सर्वोपरि महत्व है । वे अपने कानूनी और अन्य अधिकारों, समाज में अपनी स्थिति और अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में अनभिज्ञ हैं । उन्होंने बताया कि आज ज्ञान का युग है l ज्ञान से ही शक्ति है l और सशक्तिकरण के लिए जानकारी आवश्यक है l पहले के युग में शारीरिक शक्ति, बाद के काल में धन की शक्ति, परंतु आज के समय में ज्ञान या जानकारी की शक्ति सर्वोपरि है l इसी कारण से राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से विधान से संविधान योजना को चला रही है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश व सचिव डालसा राकेश रौशन के आदेश पर राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से  महिलाओं को जागरूक बनाने का काम कर रही है। उक्त बातें गुरूवार को सिविल कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि जब   तक महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक  नहीं होगी और कानून को नहीं जानेगी तब तक वह विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित होती रहेगी । इसपर विशेष जानकार देते हुए मीडियेटर संजीव सिंह , अधिवक्ता सोनिया कुमारी , सृष्टि ने महिलाओं को कानून की जानकारी दी और साथ ही सीडीपीओ अलका रानी बलियापुर पीएलवी एजाज अहमद और जगदीप रजक और 60 आंगनबाड़ी सेविका उपस्थि रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000