सिंदरी:मंगलवार को धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल धनबाद

सिंदरी:मंगलवार को धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल धनबाद

के उपायुक्त महोदया से मिला एवं सिंदरी डोमगढ में एफ सी आई एल के तुगलकी फरमान से अवगत कराया । माननीय सासंद महोदय ने कहा कि सिंदरी में जब ओ बी डम्प के लिए एफ सी आई एल के पास अन्य खाली जमीन उपलब्ध है तो आवासीय क्षेत्र को डिस्टर्ब करने की क्या आवश्यकता है, एफ सी आई एल प्रबंधन बेवजह विधि व्यवस्था बिगाड़ने पर लगा है एवं पीपी कोर्ट के द्वारा लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है जिससे लोगों में भय का माहौल है । माननीय सांसद महोदय ने उपायुक्त महोदया से कहा कि मैं कल सिंदरी गया था और हजारों लोगों में जो आक्रोश दिखा वह व्यक्त कर रहा हूं । मैं दिल्ली में मंत्रालय में भी इन बातों को रखूंगा आप अपनी तरफ से भी उचित कार्रवाई करें और जब डंप के लिए अन्य जगह उपस्थित है तो आवासीय कॉलोनी को डिस्टर्ब न किया जाए इस स्थिति में यदि कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी एफ सी आई प्रबंधन की होगी । सारी बातों को सुनने के बाद उपयुक्त महोदया ने कहा कि यदि एफ सी आई के पास वैकल्पिक जमीन है तो उसे आवासीय क्षेत्र को डंप के लिए सेल कंपनी को देना उचित नहीं है । जरूरत पड़ी तो मैं आर एन आर नीति जो एफसीआईएल और सेल के बीच बनी है उसमें संशोधन करवाने का प्रयास करूंगी । उपायुक्त महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मैं बहुत जल्द इस विषय पर एफ सीआईएल प्रबंधन से बात कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगी । प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू , दिनेश सिंह, विदेशी सिंह ,धीरज सिंह ,आरके सुमन, संजू सिंह ,अनिल सिंह ,प्रकाश श्रीवास्तव ,राघव तिवारी ,सुनील शर्मा थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000