सांसद ने रोहडाबांध के रैयतों को सम्मानजनक पुनर्वासित का दिया आश्वासन

सांसद ने रोहडाबांध के रैयतों को सम्मानजनक पुनर्वासित का दिया आश्वासन

सिंदरी । सेल के टासरा प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण के एवज में 2017 में रोहड़ाबांध के 106 रैयतों को विस्थापित कर एफसीआई के केडी श्रेणी आवासों में अस्थायी तौर पर बसाया गया था। रोहड़ाबांध के रैयतों ने सोमवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो के आवासीय कार्यालय पर मिलकर बताया कि सेल प्रबंधन ने 11 माह के भीतर विस्थापित रैयतों को स्थायी रुप में पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया था। परंतु 8 साल बीत जाने के बाद भी विस्थापित रैयतों को पुनर्वासित नही किया गया है। रोहड़ाबांध के रैयतों ने सांसद को बताया कि धनबाद उपायुक्त की मध्यस्थता में पूर्व सांसद की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में 2.75 डिसमल एरिया में बने आवास में प्रत्येक विस्थापित रैयत को पुनर्वासित करने का निर्णय हुआ था। परंतु सेल प्रबंधन द्वारा आसनबनी में मात्र 1.5 डिसमिल में आवास बनाया जा रहा है। पुनर्वासित क्षेत्र में बच्चों के लिए विद्यालय, स्वास्थ्य सुविधा, बाजार और जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए परिवहन सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था। परंतु आसनबनी में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है और ना ही रोजगार दिया जा रहा है।

सांसद ढुलू महतो ने रोहडाबांध के रैयतों का पक्ष सुनने के बाद रैयतों को सम्मानजनक पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया है। भाजपा जिला महामंत्री मनोज मिश्रा ने बताया कि सेल प्रबंधन ने पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुरूप निर्धारित मानकों के आधार पर पुनर्वासित नही किया तो रैयतों के पास आंदोलन ही एकमात्र विकल्प होगा। रोहड़ाबांध रैयतों के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, प्रकाश बाउरी, उत्तम मंडल, राजू मंडल, विमल मंडल, आस्तिक मंडल, गोविंद मंडल सहित अन्य रोहड़ाबाँध के रैयत मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000