खरगोन पुलिस ने राहगीर से हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश*

*खरगोन पुलिस ने राहगीर से हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश*

*थाना मण्डलेश्वर** *जोशी न्यूज़ खरगोन ब्यूरो चीफ लोकेश प्रजापत की रिपोर्ट* दिनांक 17.09.2025

• *आरोपियों ने लिफ्ट लेने के बहाने राहगीर से हुई लूट करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

• *पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से लुटे हुए 50,000/- रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त पलसर मोटरसाइकल कीमती लगभग 80,000/- रुपये को किया जप्त*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना मण्डलेश्वर की पुलिस टीम ने राहगीर से हुई 50,000/- की लूट का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 15.09.25 को देर रात थाना मण्डलेश्वर पर फरियादी महेश निवासी ग्राम चोली ने सूचना दी कि, मै और मेरा भतीजा बबुल ग्राम चोली से शादी में उधार लिए 50,000/- रुपये लौटने के लिए महेश्वर जा रहे रहे थे । रात करीब 08.00 बजे नजरपुर ढापला रोड पर पुरानी समिति के सामने पहुँचे तभी रोड पर 02 अज्ञात व्यक्ति खड़े दिखाई दिए जिन्होंने हमे हाथ देकर रोक व हमसे लिफ्ट मांगी । मैने व भतीजे ने लिफ्ट देने से मना किया तो दोनो अज्ञात व्यक्तियो ने मुझे व मेरे भतीजे के साथ हाथ मुक्को से मारपीट की और एक व्यक्ति ने उसके हाथ मे पहना हुआ कडा मुझे मारा जिससे मुझे कान के नीचे चोट आई खुन निकलने लगा मे नीचे गिर गया इतने मे एक व्यक्ति ने मेरी पेंट की जेब मे रखे हुए 50000 रूपये लुट लिये और दोनो अज्ञात व्यक्ति वहा से भाग गये । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना मण्डलेश्वर पर अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

*पुलिस कार्यवाही*

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमति श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि श्री दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपी की तलाश करने व घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया ।

प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व फरियादीया से विस्तृत चर्चा कर अज्ञात आरोपी के हुलिये के बारे में विस्तृत जानकारी भी जुटाई गई । साथ ही लूट की घटना में घटना स्थल पर आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए व सीसीटीव्ही में संदेही को चिह्नित कर मुखबिरों को भी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया ।

 

परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, उक्त लूट की घटना में सुभाष मकवाने निवासी ग्राम नजरपुर बेड़ी थाना मण्डलेश्वर एवं उसका साथी एक विधिविरुद्ध बालक का हाथ हो सकता है । संदेह के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा दोनों को अभिरक्षा में लिया गया व उससे उक्त घटना के बारे में बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयो की निशानदेही पर लुटे हुए 50,000/- रुपये नगदी एवं लूट की घटना में प्रयुक्त पलसर मोटरसाइकल कीमती लगभग 80,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार आरोपी के नाम*

1. सुभाष पिता सीताराम मकवाने निवासी ग्राम नजरपुर बेड़ी थाना मण्डलेश्वर

2. 01 विधिविरुद्ध बालक

 

*पुलिस टीम*

उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमति श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि श्री दीपक यादव के नेतृत्व में उनि प्रवीण निकुंब, सउनि लक्ष्मीनारायण बडोदीया, प्रआर दिनेश रोमड़े, आर अमित पाल, आर अभिषेक राणावत, आर कुंदन वास्कले, आर धर्मेंद्र मित्तल, आर राजकुमार दुबे, आर आशीष बह्येल, आर शेलेश दुबे व थाना मण्डलेश्वर के अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000