बलछत के नैपालगंज में भव्य छठ पूजा: ग्राम प्रधान बलछत, आफताब शफीक, हुए शामिल*

*बलछत के नैपालगंज में भव्य छठ पूजा: ग्राम प्रधान बलछत, आफताब शफीक, हुए शामिल*

*सूर्य देव को अर्घ्य, गांवों की महिलाओं का उत्साह चरम पर*

मेहजर अब्बास

बाराबंकी। ग्राम बलछत के नैपालगंज में छठ पूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। यह धार्मिक उत्सव परंपरा और एकता का प्रतीक बनकर उभरा, जहां ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था।

आयोजन के मुख्य आयोजक गौरव, मुकेश, शिव कुमार मास्टर, संतोष और कुलदीप रहे, जिन्होंने पूरे समर्पण से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलछत आफताब शफीक, किसान नेता शिव नारायन सिंह, अजीमुल्ला, शिव कुमार वर्मा, अजय कुमार और मनोज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया।

छठ पूजा में बलछत के नैपालगंज सहित आसपास के कई गांवों की महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुईं। सुबह से लेकर शाम तक चलने वाले इस अनुष्ठान में व्रतधारी महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अर्घ्य अर्पित किया। लोकगीतों की गूंज, ठेकुआ-फलों की महक और सामूहिक उत्सव ने पूरे इलाके को छठ मइया के रंग में रंग दिया।

ग्राम प्रधान आफताब शफीक ने कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखता है और गांवों में एकजुटता बढ़ाता है।” किसान नेता शिव नारायन सिंह ने भी सभी आयोजकों और पूजा में शामिल महिलाओं की सराहना की।

यह छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि ग्रामीण समाज में आपसी सद्भाव और उत्सव की मिसाल कायम की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000