शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण में तेजी से आगे बढ़ रहा है झारखंड – माननीय विधायक टुंडी* 

धनबाद झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह

*शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण में तेजी से आगे बढ़ रहा है झारखंड – माननीय विधायक टुंडी*

*झारखंड आंदोलनकारियों को किया सम्मानित_अलग राज्य के लिए बलिदान देने वालों को किया नमन_*

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर टुंडी के माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य दिशाओं में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह दर्शाता है कि राज्य में विकास की गति अच्छी है। उन्होंने कहा कि धनबाद उपायुक्त श्री आदित्य रंजन सहित पूरा जिला प्रशासन जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लाभुकों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान माननीय विधायक ने सभी को सुदृढ़ राज्य बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही अलग राज्य निर्माण में अहम् भूमिका निभाने के लिए स्मृति शेष श्री शिबू सोरेन, श्री बिनोद बिहारी महतो, श्री एके राय, शहीद निर्मल महतो, श्री शक्ति नाथ महतो सहित अन्य शहीदों को याद करते हुए नमन किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में झरिया, निरसा, तोपचांची, पुटकी, बलियापुर, गोविंदपुर, धनबाद तथा बाघमारा अंचल के 10-10, टुंडी अंचल के 9 एवं कलियासोल अंचल के 5 आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले माननीय जनप्रतिनिधियों तथा अतिथियों का पारंपरिक लोटा पानी से स्वागत किया गया। तत्पश्चात न्यू टाउन हॉल में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक निरसा श्री अरूप चटर्जी, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएफओ श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, सहायक श्रमायुक्त श्री प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000