लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अधिसूचना जारी कर दी है।*

मतदान का समय- सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक*

*सूचना भवन दुमका*
*जिला
*लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अधिसूचना जारी कर दी है।*

*इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 02- दुमका(अ.ज.जा) के लिए नाम निर्देशन प्रारंभ की तिथि-7.5.2024 है एवं नाम निर्देशन के अंतिम तिथि 14.5.2024 है।नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.5.2024 है।नाम वापसी की तिथि-17.5.2024 है।मतदान की तिथि-1.6.2024 है।मतगणना की तिथि-04.06.2024 है।*

*कहा कि 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा यथा 07-शिकारीपाड़ा(अ.ज.जा) में कुल 261 मतदान केंद्र,08-नाला में कुल- 332 मतदान केंद्र,09-जामताड़ा में कुल-366 मतदान केंद्र,10-दुमका (अ.ज. जा.) में कुल-286 मतदान केंद्र,11-जामा (अ.ज. जा.) में कुल-270 मतदान केंद्र,14-सारठ में कुल-376 मतदान केंद्र है।इस प्रकार 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र में कुल 1891 मतदान केंद्र बनाए गए है।उन्होंने कहा कि 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र में 1592 स्थानों पर 1891 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहीं दुमका जिले में कुल 970 स्थानों पर 1157 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।*

*कहा कि 02-दुमका(अ.ज.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभावार यथा 07-शिकारीपाड़ा(अ.ज.जा) में पुरूष मतदाता-111340 एवं महिला मतदाता 117914,कुल-229254 हैं।10-दुमका (अ.ज. जा.) में पुरुष मतदाता-127815,महिला मतदाता-130915 एवं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या-3 कुल मतदाता-258733 हैं।11-जामा (अ.ज. जा) में पुरूष मतदाता 110917 एवं महिला मतदात-114280 कुल मतदाता -225197 हैं।08-नाला में पुरूष मतदाता-124316 एवं महिला मतदाता-119455 कुल मतदाता-243771 हैं।09-जामताड़ा में पुरुष मतदाता-161206 एवं महिला मतदात–155522 तथा थर्ड जेंडर मतदाता-3 कुल मतदाता-316731 हैं।14-सारठ में पुरुष मतदाता -162589 एवं महिला मतदाता-152955 कुल मतदाता 315544 हैं।इस प्रकार इन 6 विधानसभा में पुरुष मतदाता-798183,महिला मतदाता-791041,थर्ड जेंडर मतदाता-6 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-1589230 हैं।*

*निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि 02-दुमका(अ.ज.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 56460 है।विधानसभावार 18-19 आयु वर्ग के मतदाता 07-शिकारीपाड़ा(अ.ज.जा) में पुरूष मतदाता-3039 एवं महिला मतदाता 5036,कुल-8075 हैं।10-दुमका (अ.ज. जा.) में पुरुष मतदाता-4309,महिला मतदाता-5423 एवं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या-1 कुल मतदाता-9733 हैं।11-जामा (अ.ज. जा) में पुरूष मतदाता 3815 एवं महिला मतदात-4260 कुल मतदाता -8075 हैं।08-नाला में पुरूष मतदाता-4759 एवं महिला मतदाता-5396 कुल मतदाता-10155 हैं।09-जामताड़ा में पुरुष मतदाता-5635 एवं महिला मतदात-6972 कुल मतदाता-12607 हैं।14-सारठ में पुरुष मतदाता -3879 एवं महिला मतदाता-3936 कुल मतदाता 7815 हैं।इस प्रकार इन 6 विधानसभा में पुरुष मतदाता-25436,महिला मतदाता-31023,थर्ड जेंडर मतदाता-1 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-56460 हैं।*

निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि दुमका जिला के कुल 1157 मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है।वर्तमान में दुमका जिला में पूर्णतः 03 (तीन) विधानसभा यथा 07 शिकारीपाड़ा (अ.ज.जा.) 10-दुमका (अ.ज.जा.) 11-जामा (अ.ज.जा.) एवं अंशतः 03 (तीन) विधानसभा क्षेत्र यथा 12-जरमुण्डी अंश जरमुण्डी प्रखंड, 04-लिदृटीपाडा अंश गोपीकांदर प्रखंड, 16-पाडैयाहाट अंश सरैयाहाट प्रखंड अवस्थित है। जिला अन्तर्गत कुल 19 मतदान केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र एवं 43 मतदान केन्द्र को पर्दानशी के रूप में चिन्हित किया गया है।चिन्हित मतदान केन्द्र पर महिलाओं के लिये समुचित व्यवस्था की जायेगी।

02-दुमका (अ.ज.जा.) लोकसमा क्षेत्रान्तर्गत्त पूर्णतः 06 विधानसभा -शिकारीपाड़ा (अ.ज.जा.),10-दुमका (अ.ज.जा.), 11-जामा (अ.ज.जा.), क्षेत्र यथा 08-नाला, 09-जामताड़ा एवं 14 सारत अवस्थित है।

दुमका जिला के लिये सभी विधानसभा के कुल 1157 मदतान केन्द्रों के लिये आवश्यक चुनाव कोषांगों का गठन किया गया है,जो कार्यरत है। कुल 1157 मतदान केन्द्रों के लिये कुल 168 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 120 माईक्रो ऑबजरवर, 1157 पीठासीन पदाधिकारी, 1157 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 1157 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 1157 तृतीय मतदान पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए चरणवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सामग्री कोषांग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सामग्री मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग एवं ई-निविदा के माध्यम से तय दर पर क्रय करते हुए मतदान केन्द्रवार सभी आवश्यक सामग्रियों का पैकेटिंग किया जा रहा है।

ई०वी०एम० कोषांग द्वारा जिले के कुल 1157 मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान कराने हेतु जिला में कुल 2038 बैलेट यूनिट, 1392 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1561 वी०वी०पैट उपलब्ध है।दिनांक 02.05.2024 को EVM & VVPATS का 1st Randomization का कार्य सम्पन्न हो चुका है।

वाहन कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों को निर्धारित समय में मतदान स्थल पर पहुँचाने एवं लाने हेतु वाहन कोषांग द्वारा जिले में उपलब्ध वाहन का अधिग्रहण करने हेतु अधियाचना पत्र संबंधित थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा तामिला कराया जा रहा है।

प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों/पुलिस पदाधिकारियों / सेक्टर दण्डाधिकारियों/उड़न दस्ता टीम एवं अन्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है एवं निश्चित समय पर उत्कृष्ठ प्रशिक्षण करा लिया जायेगा।

आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा सभी थाना प्रभारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सख्त निदेशित किया गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो विधि सम्मत कार्रवाई करें। जिले में शस्त्रधारियों को संबंधित थाना क्षेत्र में शस्त्र को जमा करने का निदेश दिया गया है एवं जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं के बीच शराब बांटने एवं नगद राशि बांटने पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर रखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लांच किये CVIGIL एप्प के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ निर्धारित बैठक में उन्हें निदेश दिया गया है कि बड़ी रकम के आदान-प्रदान पर नजर रखा जाय एवं सूचित किया जाय। उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारी पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

जिले में सुरक्षा बल की आवश्यकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, दुमका द्वारा गृह विभाग से पर्याप्त मात्रा में जिले में पुलिस बल एवं केन्द्रीय बल के प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षित मतदान हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेगा, यह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का प्रयास है। प्रत्येक थाना क्षेत्र अन्तर्गत लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। Vulnerability Mapping of Polling Station की प्रक्रिया सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारी के संयुक्त रूप से किया गया है। जिले के सभी Critical मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेगा। सभी मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी/वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था रहेगी।

निर्वाचन कोषांग द्वारा सम्पूर्ण जिले में संचारतंत्र से संबंधित मतदान केन्द्रवार प्रतिवेदन समेकित कर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग को भेजा गया है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, विद्युत, सेड उपलब्ध हो, और सभी मतदान केन्द्र आर्दश मतदान केन्द्र हो। महिला संचालित मतदान केन्द्र, युथ मैनेज्ड मतदान केन्द्र भी बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार AVSC Senior Citizen Voters above 85+ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु बृहत कार्यक्रम कराया जा रहा है। साथ हीं होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। पोस्टल बैलेट के लिये फार्म 12 एवं 12D का उपयोग किया जा रहा है।

हेल्पलाईन एवं जन शिकायत कोषांग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में आम जानकारी एवं चुनाव संबंधी जानकारी हेतु हेल्पलाईन नं0-1950 जिला निर्वाचन शाखा में कार्यरत है। साथ हीं जिला कंट्रोल रूम में हेल्पलाईन नं- 06434-295042 जारी किया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी विस्तृत

 

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000