कमिश्नर एवं आईजी ने केबिनेट बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ की चर्चा* 

*कमिश्नर एवं आईजी ने केबिनेट बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ की चर्चा*

*Joshi news Khargone buro Lokesh Prajapat*

महेश्वर

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

________________

 

लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर खरगोन जिले के धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में केबिनेट बैठक का आयोजन होना है। इस बैठक के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी सिलसिले में इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग ने 16 जनवरी को महेश्वर में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और केबिनेट के भ्रमण एवं बैठक स्थल तथा मण्डलेश्वर के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में विधायक श्री राजकुमार मेव, डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्राे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि केबिनेट बैठक के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्री मण्डल के सदस्य महेश्वर पहुंचेंगे। इस बैठक के लिए मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी खरगोन पहुंचेंगे। केबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्री मण्डल के सदस्य महेश्वर किले में पहुंचकर राजगादी और देवी अहिल्या की प्रतिमा का दर्शन करेंगे। इसके पश्चात अहिल्या घाट पहुंचकर मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना की जाएगी और मॉ नर्मदा को चुनरी अर्पण किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्य केबिनेट बैठक के लिए अहिल्या घाट से जयस्तंभ चौक होते हुए एम.पी.टी. के होटल नर्मदा रिट्रिट पहुंचेंगे। केबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मण्डलेश्वर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मण्डलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गौशाला भी जाएंगे।

 

महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का होगा शिलान्यास

________________

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 जनवरी को मण्डलेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में 774 करोड़ रुपये की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। इस योजना से खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और किसानों को लाभ होगा। इस योजना से धार एवं इंदौर जिले के किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। यह योजना खरगोन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस योजना से खरगोन जिले की महेश्वर तहसील, इंदौर जिले की मऊ तहसील एवं धार जिले की पीथमपुर तहसील के कुल 123 गांवों में सिंचाई के लिए नर्मदा नदी का पानी पहुंचेगा।

बैठक में केबिनेट बैठक के लिए मंत्रीगणों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हो। बैठक में कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि अहिल्या घाट पर नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए और उसे स्वच्छ बनाएं रखा जाए। जिस समय मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्य अहिल्या घाट पहुंचेंगे, उस समय किले एवं घाट पर आमजन का आना रोक दिया जाए। मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्य जिस मार्ग से गुजरेंगे उस पर सुगम यातायात की व्यवस्था की जाए। महेश्वर में इस गौरवपूर्ण आयोजन को देखते हुए आमजन भी इससे उत्साहित हो। इसके लिए मंत्री मण्डल सदस्यों के गुजरने वाले रास्ते पर नागरिक सजावट आदि करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000