सरिया कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन* सरिया (गिरिडीह)सरिया कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय

*सरिया कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन*
सरिया (गिरिडीह)सरिया कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय

सेवा योजना, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर सरिया संतोष गुप्ता ने इस शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के डॉ संतोष कुमार लाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा करते हुए रक्तदान करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति, गिरिडीह के डॉक्टर मोहम्मद सोहेल अख्तर ने विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान के संबंध में बहुत तरह की भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी होती है, लेकिन इस प्रकार की कोई बात नहीं है।
कॉलेज के शिक्षक अलका रानी जोजो ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह ने की इस दौरान काफी संख्या में कॉलेज के शिक्षक, कॉलेज कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने अपना रक्तदान किया।इस मौके पर प्रो अरुण कुमार, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो आरके मिश्रा ,डॉ शिलेश मोहन, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो असित दिवाकर, बैजनाथ मिस्त्री, रंजीत कुमार, मुन्ना ,सागर, प्रमोद सिंह, लखन यादव, गायत्री देवी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000