धनबाद। सेंट्रल जोन जेसुइट एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CZ JAAI) की बैठक डी

धनबाद।

सेंट्रल जोन जेसुइट एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CZ JAAI) की बैठक ड नोबिली डिगवाडीह मे आयोजित हुआ। इस आयोजन का मेजबान डेनोबिली स्कूल, डिगवाड़ी के अलुमनाई एसोसिएशन (TAADS) ने किया।
इस बैठक का आयोजन CZ JAAI के महत्वपूर्ण नेतृत्व द्वारा किया गया था, जिसमें अध्यक्ष चंद्रिमा रॉय, उपाध्यक्ष विशाल जैन और राजीव तलवार, और खजानेदार संजय लोढ़ा शामिल थे।
इस मिलनसर आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवता के प्रति पुनः समर्पण करना और समाज के लिए सकारात्मक योगदान करना था। CZ JAAI अपने पाँच क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन करता है, जिनमें जमशेदपुर प्रांत, रांची प्रांत, हजारीबाग प्रांत, दुमका रायगंज प्रांत, और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रांत शामिल हैं। इन नियमित मिलनसर आयोजनों से प्रत्येक क्षेत्र को सहयोग करने, अपने अनुभव साझा करने और सामान्य चिंताओं का समाधान करने का अवसर प्राप्त होता है।
अगली CZ JAAI जेएएआई बैठक 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जा रही है, और उसी दिन एक दिलचस्प फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जैसे:
• फादर मनोहयर खोया – सेंट इग्नेशियस गुमला के प्रिंसिपल
• फादर प्रदीप केर्केटा – एक्सिस्स के सहायक निदेशक
• फादर नबुल लकड़ा – सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची के प्रिंसिपल
• फादर डॉ. अलेक्जियस एक्का – सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची के रेक्टर
• फादर ऑस्कर होरो – डेनोबिली स्कूल के रेक्टर
• फदर सीजी थॉमस – प्रिंसिपल, डेनोबिली स्कूल, डिगवाड़ी
• फादर पीजे जेम्स – हजारीबाग एक्सिस्स
• फादर स्लैटरी – सेंट जेवियर्स, बोकारो
• मिसेज तनुश्री बैनर्जी – प्रिंसिपल, डेनोबिली सीएमआरआई
• मिस सर्मिष्ठा मजुमदार – प्रिंसिपल, डेनोबिली मुगमा
• मिस शुखला चौधुरी – प्रिंसिपल, डेनोबिली स्कूल मैथन
इस आयोजन की सफलता का सराहना डेनोबिली स्कूल, डिगवाड़ी के प्रिंसिपल सीजी थॉमस और TAADS के आयोजन समिति के जो कि अध्यक्ष एसके सिन्हा, उपाध्यक्ष सौमित्र मुखर्जी, सचिव अंशु श्रीवास्तव, खजाना संजय लोधा और सदस्यों जैसे कि शांतनु दास, अलोक अगरवाल, चंदन सरकार, प्रदीप अगरवाल, कमल अगरवाल, राहुल गुप्ता, और सनी कटेसरिया द्वारा की गई थी। इस बैठक में सोमनाथ प्रुथि, राजेश परकेरिया, रविप्रीत सिंह, मयंक सिंह, चरंजीत चवाला, प्रशांत कुमार, गौरव बावेजा आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000