सिंदरी डोमगढ मे 6 नवंबर को हुई अर्चना की मौत साजिश का परिणाम मृत्यु पूर्व अर्चना को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था

सिंदरी डोमगढ मे 6 नवंबर को हुई अर्चना की मौत साजिश का परिणाम
मृत्यु पूर्व अर्चना को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था

बीते 6 नवंबर को अहले सुबह डोमगढ के 30 वर्षीया अर्चना देवी की अचानक हुई मौत साजिश का परिणाम था अर्चना देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मृत्युपूर्व अर्चना देवी को प्रताडित किया गया था .सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका को टॉर्चर करने की पुष्टि हुई है .रिपोर्ट मे मौत का कारणों का उल्लेख नही किया गया है. उन्होने बताया कि बिसरा सुरक्षित रखा गया है .बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा .उन्होने कहा कि सभी आरोपियों को जेल जाना होगा
डोमगढ स्थित आवास संख्या डी के फोर -145 में अर्चना की मौत संदिग्ध अवस्था मे हुई थी .अर्चना की संदिग्ध मौत की खबर पाकर हुगली. कोलकाता से सिंदरी पहुचे उसके भाई जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया था कि अर्चना के पति मनीष ने 6 नवंबर को अहले सुबह 3,42 बजे बताया था कि अर्चना की तबीयत खराब है धनबाद ले जा रहे हैं . दस मिनट के बाद कहा कि डाक्टर अर्चना को भर्ती करने से इंकार कर रहा है . फिर दस मिनट के बाद कहा कि अर्चना की मौत हो गई है . अर्चना की छोटी बहन प्रतिमा ने भी पुलिस के समक्ष कहा था कि अर्चना दीदी ने 1 नवंबर को भी सूचित किया था कि पति मनीष और स्वसुर विजय पांडेय ने बहुत मारा है और ये लोग हमे मार डालेंगे
मृतका अर्चना देवी की मां श्रीमती शर्मा ने 6 नवंबर सोमवार को अहले सुबह दहेज को लेकर अर्चना को बुरी तरह टॉर्चर कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप मृतका के पति मनीष पांडेय. स्वसुर विजय पांडेय. सास मीना देवी .पति के बडे भाई प्रकाश पांडेय. सुमित पांडेय और प्रभा देवी पर लगाते हुए आवेदन पत्र दिया . सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने इस संबंध मे आरोपियों पर दहेज प्रताडना. साजिश . हत्या के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था .
प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार है पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000