असैनिक अभियंत्रण विभाग बी०आई०टी० सिंदरी द्वारा राजेंद्र प्रसाद हॉल में 75 वें वर्षगाँठ के.

असैनिक अभियंत्रण विभाग बी०आई०टी० सिंदरी द्वारा राजेंद्र प्रसाद हॉल में 75 वें वर्षगाँठ के

अवसर पर प्लैटिनम जुबली लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि आईआईटी (बीएचयू) के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार रहे। कार्यक्रम में एआई/एमएल प्लेटफार्म के अभियान्त्रिकी निदेशक मोती लाल वत्स,आई ओ सी एल के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल, असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष (डॉ.) जीतू कुजूर एवं असैनिक अभियंत्रण विभाग के प्राध्यापक (डॉ.) विक्रमा पाण्डेय ने मंच साँझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक गण (डॉ.) विक्रमा पाण्डेय, (डॉ.) उदय कुमार सिंह एवं प्रो० प्रफुल्ल कुमार शर्मा द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत हुआ। तत्पश्चात् डॉ. जीतू कुजूर ने अपने अपरिहार्य शब्दों से मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में मोती लाल वत्स ने श्रोतागणों को विश्व में चल रहे तकनीकी विकास में अपने योगदान के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कुमार ने “Behaviour of Soft Soil reinforced with Stone Column” पर चर्चा किया जिसमे उन्होंने Soft Soil पर हो रहे निर्माण में आने वाले तकनीकी असुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए इसके तकनीकी उपचारों का वर्णन किया। इसी क्रम में सुनील कुमार अग्रवाल ने आई ओ सी एल में अपने जीवन के अनुभवों और किए गये निर्माण कार्यों से श्रोता गणों को अवगत कराया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभागाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश कुमार, विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. ब्रह्मदेव यादव ने मोती लाल वत्स एवं विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. माया राजनारायण रे ने सुनील कुमार अग्रवाल को मोमेंटो प्रस्तुत किया। इस आयोजन के समापन पर डॉ. विक्रमा पाण्डेय ने बी०आई०टी० सिंदरी के निदेशक, मान्य अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में असैनिक अभियंत्रण विभाग के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में (डॉ.) सुमित कुमार, (डॉ.) कोमल कुमारी, (डॉ.) अभिजित आनंद, प्रो० प्रकाश कुमार उरॉव, प्रो० इक़बाल शेख, प्रो० सरोज मीणा एवं प्रो० प्रशान्त रंजन मालवीय का योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000