सिन्दरी :सोमवार को कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ओपेन कास्ट.

सिन्दरी :सोमवार को कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ओपेन कास्ट

खादान परियोजना का जन सुनवाई एस आई ए प्रारूप के तहत आर्यसमाज मंदिर गौशाला के प्रांगण में किया गया।जन सुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से भूअर्जन पदाधिकारी धनबाद ,अंचलाधिकारी झरिया राम सुमन प्रसाद,स्टील आथूरिटी ऑफ इंडिया चासनाला के एजीएम सियाराम बनर्जी उपस्थित होकर केटीएमपीएल से विस्थापित होने वाले रैयतों की बात सुनी। जन सुनवाई की सूचना केटीएमपीएल के पदाधिकारियों द्वारा सभी रैयतों गणमान्य लोगों को नहीं दिया गया था।रैयतों एवं कई गण्यमान्य लोगों ने बताया की हमलोगों को कोई सूचना नहीं था माइक का आवाज सुनकर स्थल पर आये अपने संबोधन में भी कई लोगों ने यह बात कही।केटीएमपीएल के पदाधिकारियों के प्रति भी लोगों में काफी आक्रोश दिखा।कई रैयतों ने अपने संबोधन में कहा की पदाधिकारी समस्या लेकर जाने पर नहीं मिलते हैं।रैयतों ने अपने संबोधन में कहा की प्रोजेक्ट के लोगों द्वारा छलने का कार्य किया जारहा है।भूअर्जन पदाधिकारी ने कहा की प्रोजेक्ट के लोगों के व्यवहार प्रति रैयतों का आक्रोश दुखद है पदाधिकारी व्यवहार में बदलाव कर सामन्जस्य स्थापित करें। रैयत देवन मंडल ने कहा भूमि अधिग्रहण में जिला प्रशासन भी दोषी है।सभी रैयतों ने वाशरी एफसीआईएल में बनाये जाने का विरोध किया एवं बाहर बनाने का मांग किया, २२४ एकड़ जमीन दो गांवों का एक मुश्त अधिग्रहण करने,सभी प्रति अवाडी ५ डिसमिल में आवास बनाकर देने,प्रति अवाडी को नियोजन, ब्लास्टिंग डीजीएमस के नियमों का पालन कर किया जाये, प्रोजेक्ट में कौशल विकास के तहत बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दिया जाये,गांव होकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया जाये, जिस भूमि पर भुगतान नहीं किया गया है खनन कार्य नहीं किया जाये,सभी को सीएसआर के तहत पानी, विजली,शिक्षा, चिकित्सा का व्यवस्था हो,किसी भी प्रकार का उत्खनन कार्य रोड़ाबांध ग्रामीण कमिटी को लेकर किया जाये,प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले लोगों के सांथ एक एग्रीमेंट हो की जबतक प्रोजेक्ट चलेगा कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा, अगर प्रोजेक्ट में किसी तरह का दुर्घटना घटे तो आश्रित के आजीविका की जिम्मेवारी सेल प्रवंधन की हो,हेवी ब्लास्टिंग से हुये छतिपूर्ती का जिमेवारी सेल प्रवंधन की हो,पुराने आर एन्ड आर कमिटी भंग कर नयी आर एन्ड आर कमिटी बनाने का मांग ग्रामीणों ने किया।रोड़ाबांध के ग्रामीणों ने इस सम्बंध में महा प्रबंधक सेल चासनाला, उपायुक्त धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, पुलिस उपाधीक्षक सिन्दरी, प्रभारी गौशाला ओपी को आवेदन पत्र संयुक्त हस्ताक्षरित सौंपा है।नरेश हाड़ी ने अनुसूचित जातियों के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुआवजा एवं आर एन्ड आर कमिटी में एससी को भी स्थान देने का मांग किया। नरेश हाड़ी ने कहा हाड़ी टोला का जमीन जारहा है लेकिन हमलगो से सेल प्रबंधन बात भी नहीं करती है।प्रोजेक्ट के लोग बड़े बड़े सपना दिखा कर छलने का काम किया है।पुराने आर एन्ड आर कमिटी को भंग कर नई अनुसूचित जाति के लोगों को भी आर एन्ड आर कमिटी में रखा जाये।ब्लास्टिंग नियमों को ताख पर रख कर करते हैं पत्थर उड़कर घर पर गिरता है।। भूअर्जन पदाधिकारी धनबाद ने कहा भूअर्जन अधिनियम २०१३ के तहत भूअर्जन किया जायेगा अधिनियम के तहत पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न होगा।सेल के विशेषज्ञ दल के द्वारा जन सुनवाई के मुद्दे पर कार्य होगा।बकाया राशि का पूर्ण भुगतान होगा।भूअर्जन में छूटे हुये लोगों को अंचलाधिकारी अपटूडेट करेंगें।रैयतों का खतियान नहीं लिया जायेगा। भूअर्जन में दो गांव का एक मुश्त २२४ एकड़ भूमि का भुगतान होगा।आवास का मुद्दा का अवलोकन करूँगा।कमिटी में ऐसे लोगों को रखे जो विस्थापित परिवार की बात रखे।सेल के प्रति रैयतों के आक्रोश को समझते हुये प्रोजेक्ट के लाइजनिंग पदाधिकारी एवं अन्य सामंजस्य बनाकर कार्य करें।पानी विजली रोजगार एवं सुविधाओ का ध्यान रखें।अवार्डी का कटप डेट होता है कटप डेट पर अवार्डी होता है।आर एन्ड आर में एसटी सीएसटी का भी सदस्य होंगे।विस्थापित परिवार पैसा लें या घर ।२८ वर्ष के बाद उत्खनित भूमि खादान भर कर मैदान एवं बृक्षारोपण होता है।स्किल्ड डेवलपमेंट केलिय कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिनका जमीन नहीं है उनका भी ध्यान दिया जाता है।अगर वह कोई घर बनाकर रहते हैं तो इंजीनियर जो कीमत लगाते हैं मिलेगा।भूअर्जन पदाधिकारी ने कहा जाती आवासीय बनाने केलिय ३० वर्ष का निवास जरूरी है जो भी ३० वर्ष का प्रमाण देकर आवासीय प्रमाणपत्र एवं जाती प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है इसमें कोई कठिनाई नहीं होगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000