श्रीराम जन्मोत्सव में झूमे भक्तजन* सिंदरी। श्रीधाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता

*श्रीराम जन्मोत्सव में झूमे भक्तजन* सिंदरी। श्रीधाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता

अरविन्द गर्गाचार्य जी ने नारद मोह के प्रसंग में कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि में सबसे प्रबल शत्रु काम है। इस काम ने बड़े – बड़े संत महात्माओं को भी हरा दिया, जिसका सबसे बड़ा उदहारण है मेनका अप्सरा को इंद्र ने ऋषि विश्वामित्र की तपस्या भंग करने के लिए भेजा था और तप भंग करने में सफल भी हुई थी। इसलिए अगर हमें काम को अपने बस में करना है तो राम की शरण लेनी होगी और खान – पान पर संयम रखना पड़ेगा, क्योंकि जैसा खायेंगे अन्न, वैसा बनेगा तन और मन।
रामावतार में कहा कि श्रृंगीऋषि जिसने दशरथजी का पुत्रेष्टि यज्ञ किया वह दशरथ के दामाद थे।
गुरुकुल में दशरथ के मित्र को ज्योतिषी ने बताया कि उसके यहां संतान नहीं होगी रोमपाद उदास हो गये, तब दशरथ ने कहा मेरी पहली संतान मैं आपको दे दूंगा और दशरथ की प्रथम संतान शांता नामक कन्या हुई जिसे रोमपाद को दिया, बाद में शांता का विवाह श्रृंगीऋषि से हुआ। कथा के अंत में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मौजूद भक्तों ने झूम झूम कर रामजी के जन्म से सम्बंधित लोड़ी गायी।जन्मोत्सव के दौरान सभा का संबोधित करते हुए आशीष आनंद महाराज ने कहा राम मंदिर बना अच्छी बात है यदि जनसंख्या का कानून अगर नहीं बना तो भयावह दृश्य पुनः देखने को मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000