चुनावी कार्यालय का उद्घाटन संतोष चौधरी के द्वारा हुआ* सिंदरी।

*चुनावी कार्यालय का उद्घाटन संतोष चौधरी के द्वारा हुआ सिंदरी।
सिंदरी विधानसभा के सिंदरी नगर में वार्ड नंबर 54 में महागठबंधन का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सिंदरी नगर के वरिष्ठ कांग्रेस सह पूर्व सिंदरी नगर अध्यक्ष सियाकांत दुबे और धनबाद जिला कांग्रेस महामंत्री फर्टिलाइजर वर्कर यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।वार्ड नंबर 54 में महागठबंधन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होने से गठबंधन के लोगों में उत्साह का तरंग दौर गया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश सेवा दल सचिव श्रीपुर नंदू सिंह, सेवादल के वरिष्ठ नेता मुजफ्फरनगर अध्यक्ष संजय राय, कांग्रेस सिंदरी नगर युवा अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राहुल राज, सेवादल के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीनानाथ यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरे राम यादव, शमसुद्दीन खान, नसरुद्दीन खान, चुन्नू सिंह, उमेश वाल्मीकि, मिनिस्टर यादव, राकेश सिंह, जयराम कुमार सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीपक टुडू, सोहन माझी, सहित सैकड़ो कांग्रेसी एवं महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।