नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत। बीआईटी सिंदरी।

नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत। बीआईटी सिंदरी।

सिंदरी/धनबाद। बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पुत्र की नदी में नहाते समय मृत्यु हो गई।

घटना मंगलवार की है। बीआईटी सिंदरी में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी विजय रजक का एकलौता पुत्र जयराज अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाने के क्रम में तीनों पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाया। तीनों डूबने लगे तो उन्होंने आसपास नहा रहे ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को कड़ी मशक्कत कर किसी तरह नदी से बाहर निकाला, मगर तीसरे जयराज को बचा न सके और वह दामोदर नदी के पानी में समा गया। जानकारी के अनुसार विजय रजक के छह बच्चों में पांच पुत्रियां एवं एक पुत्र था। घर की एक बेटी कल्पना राय बीआईटी सिंदरी में फर्स्ट ईयर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ रही है। पिता के अनुसार उनका सबसे छोटा बेटा जयराज गत वर्ष बीआईटी सिंदरी के लिए उत्तीर्ण हो गया था, मगर पैसों की कमी के चलते दाखिला लेने से वंचित रह गया। बुधवार को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से प्रयत्न कर लाश को नदी से बाहर निकाला। ग्रामीणों में गोपाल हरि एवं

जितेन जोशी के ही कारण शव को नदी से ढूँढा जा सका। परिजन लाश को देखकर दहाड़ मार के रोने लगे। पिता के अनुसार उनका एक चिराग था जो उन्हें अकेला छोड़ समय से पहले ओझल हो गया। साथ ही पिता ने आवेदन भी दिया कि मेरा बेटा अपनी मर्जी से नहाने गया और नहाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई, जिसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। परिजनों की जानकारी पर गौशाला ओपी सब इंस्पेक्टर सोलन पी कार्केटा एवं नदी का दूसरा छोर भोजुडीह होने के कारण भोजुडीह से सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो दलबल के साथ नदी घाट पहुंचे। गौशाला ओपी पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image