जोरापोखर थाना अंतर्गत=समय संध्या 5:00 बजे कांग्रेस कार्यालय में अनुपमा सिंह द्वारा शुभकामनाए केक काटकर मनाई गई।

जोरापोखर थाना अंतर्गत=समय संध्या 5:00 बजे कांग्रेस कार्यालय में अनुपमा सिंह द्वारा शुभकामनाए केक काटकर मनाई गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडके के 82 वें जन्मदिन पर अनुपमा सिंह ने आवासीय कार्यालय जोड़ापोखर में केक काटकर शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु, सदैव स्वास्थ्य रहै कि कामना की उनके अनुभव ज्ञान बुद्धिमता का लाभ संगठन को ऊर्जा के स्रोत है उनके दीर्घकालीन राजनीतिक अनुभवों को लेकर कांग्रेस पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है वे न ही किसी से डरते हैं ना सरकार से ना सत्ता की तानाशाही से ना ही ईडी,सीबीआई, वे बेबाक होकर प्रखरता से लोकसभा में जनहित के मुद्दो को रखते हैं उनका बचपन बेहद दर्द और पीड़ा से गुजरा उनकी जवानी अभाव और संघर्षौ में रहा परिस्थितियां चाहें जैसी भी हो मगर उन्होंने हार नहीं मानी! इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सतपाल सिंह बरोका, संतोष चौधरी, जयप्रकाश चौहान, मिर्तुंजय सिंह, अन्नू पासवान, विक्की कुमार, मनोवर हुसैन, राहुल चौहान, बंटी सिंह, शिव शंकर सिंह, बमभोली सिंह, कायदे आजम, विश्वजीत मिश्रा, आयुष गुप्ता हर्ष रजक, गोलू पासवान, हरूर अंसारी, गुंजन कुमार, राकेश सिंह संदीप पासवान मासूम खान आदिल दीपक पासवान शिवम पासवान शमसाद अंसारी, रूपेश यादव, दिनेश धनी, रवि पासवान, सनी यादव , प्रियंका देवी लगभग उम्र 45 साल पति =दिनेश प्रसाद मठरी स्थान डीऐबी स्कूल बनियाहीर की रहने वाली है
जो बहुत पीड़ित महिला 10 साल से परेशान है उसके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा बोलती कि मुझे कोई भी कम मिले हम कर लेंगे इत्यादि लोग
उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000