नहीं थम रहे धनबाद जिला में अवैध कोयला की चोरी

जोशी न्यूज
धनबाद के पुलिस कप्तान संजीव कुमार के कड़े तेवर के वाबजूद भी धनबाद जिले में कोयला अवैध नहीं रहा है। जिले के
बलियापुर लोदना, भौंरा, सुदामडीह थाना, तीसरा, कतरास, बाघमारा, अंगरपथरा, गजलीटांड, बरवाड़ा, गोबिंदपुर, निरसा, कलियासोत आदि जगहों में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इन क्षेत्रों में बीसीसीएल के बंद खदानों में सुरंग बनाकर मजदूरों से कोयला कटवा कर आस पास ही भंडारण किया जाता है। फिर रात के अंधेरे में कोयला तस्करों द्वारा द्वारा ट्रकों में लोड कर उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के मंडियों में भेजा जाता है। कतरास के गजलीटांड में दर्जनों बंद खदानों में सुरंग बनाकर सैकड़ों टन कोयला तस्करी किया जा रहा है। उस क्षेत्र की खाकी और खादी की गठजोड़ से कोयला तस्करों द्वारा निर्भीक होकर अपने अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। गजलीटांड में बशिष्ठ चौहान तथा अनूप सिंह डंके की चोट पर काले हीरा का कारोबार कर रहा है।ये लोग हो रहे माला माल जिसमें कल दिन उस सुरंग में
मजदूरों के साथ कोई बहुत ही बड़ा दुर्घटना हो सकती है