नाजिर और चारों कर्मचारी से झरिया अंचल के लोग वह परेशान दलाल द्वारा भ्रष्टाचार का बना अड्डा झरिया अंचल अधिकारी को राम सुमन प्रसाद ने

नाजिर और चारों कर्मचारी से झरिया अंचल के लोग वह परेशान दलाल द्वारा भ्रष्टाचार का बना अड्डा
झरिया अंचल अधिकारी को राम सुमन प्रसाद ने

बताया हमारी यहां जमीन संबंधित मोटेशन एवं नापी इनकम , जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र इनका दस्तावेज सभी जी 30 दिन के अंदर बन जाता है
बिना कोई कारण के अगर
हुआ तो 90 दिन अंदर बन जाता
वही झरियाअंचल अधिकारी ने बताया हमारे यहां सरकारी रसीद के अलावा एक रूपए अधिक नहीं देना है अगर कोई मांगता है तो हमें नाम पता चीनीत करके हमें बताएं कौन मांग रहा है हम उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

प्रताड़ित लोगों ने लगाई गुहार मीडिया के सामने अपने बातों को रखी, आज दिनांक 20 सितंबर , समय 11:00 बजे दिन में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ गुहार लगाई ,वहीं संजीव कुमार यादव ने बताया नापी के लिए पिछले तीन महीने से आवेदनहुवा होगया है मगर नापी नहीं हो रहा है मैं इसका भी कंपलेन भी जमा कर चुका हूं फिर भी यह हाल है
मनोज कुमार ओझा उर्फ नाजीर बाबु झरिया अंचल के बहुत ही भ्रष्ट सरकारी अधिकारी झरिया आंचल में 6 सालों से अधिक वर्षों से कार्य कर रहे हैं शिकायत है कि बिना घुस लिए दिए काम को आगे नहीं बढ़ाते हैं, अंचल में दलालों का अड्डा बना हुआ शिकायतकर्ता बृजेश ठाकुर के द्वारा कबीर जो की सरकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर अपना मोबाइल नंबर लिखकर देते हैं घर जाकर रुपए की मांग करता है मोहम्मद रियाज जो सभी कर्मचारियों का आईडी नंबर इनको मालूम है आंचल में इन दोनों के द्वारा कार्य हो पता है आखिरकार अभय कुमार सिंह कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक जो की सुरेंद्र पासवान के द्वारा सहयोग लिया जाता है अंचल अधिकारी साहब के नाम से लिखित आवेदन दिया गया जमीन नापी के लिए लगभग 6 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है आज कर देंगे कल कर देंगे यह सारी बात नाजीर के द्वारा बोला जा रहा है पैसा लिए बिना किसी भी कार्य को नहीं करते जबकि वह खुद बोलते हैं की 15 दिनों के अंदर कार्य होना चाहिए वह झरिया आंचल में लगभग 7 सालों से कार्य कर रहे हैं। झारखंड सरकार के नियमानुसार कम से कम दो तीन वर्ष एक स्थान पर कार्य कर सकते हैं।
मैया सम्मान योजना को लेकर झरिया अंचल में महिलाओं का हम देखने को मिला 3 महीना से प्रताड़ित महिला अंचल की चक्कर लगाकर परेशान होकर अपने बातों को मीडिया के सामने बोली अंचल में हम लोगों को सही जानकारी नहीं दिया जाता है और ना मिलने दिया जाता है गेट पर गार्ड रख दिया गया है उनके द्वारा बोला जाता है की लिंक नहीं है बेचारी महिला आखिर कहां गुहार लगाई गी, उन लोगों का कर उनके बेटियों और बेटा का पालन सुचारू रूप से हो सके बहुत से महिला का शिकायत है कि मेरा मैसेज आ गया है लेकिन अकाउंट में रुपया नहीं आ रहा है बहुतों का लिस्ट में नाम नहीं है आखिर क्या कारण है करण को सही जांच पड़ताल कर नहीं रहे हैं आना ही बता रहे हैं सिर्फ आनाकानी कर रहे हैं गर्मी के दिनों में महिला अंचल का चक्कर लगाकर परेशान है बूढी महिला लाचार बुजुर्ग विकलांग महिला विकलांग बुजुर्ग,60, 70 साल 72 साल के महिलाएं बुजुर्ग

औरतों पेंशन नहीं मिल रहा है जो की जीवित है उनका पेंशन नहीं आ रहा है जो इस दुनिया में नहीं है उनका पेंशन आ रहा है आखिर इसमें कहां सच्चाई है कुछ जानकारी नहीं होता है विकलांग लोग परेशान हो रहे हैं झरिया अंचल के कार्य से। सभी जनता गण का आरोप है अंचल किस लिए के लिए बनाया गया है।

रियाज नामक व्यक्ति झरिया कार्यालय में सरकारी पेपर के ऊपर करते सिग्नेचर और मोबाइल नंबर देते हैं अपने जो की वह एक सरकारी अधिकारी नहीं है किस अधिकार से सरकारी पेपर के ऊपर करते सिग्नेचर पूछ रही है जनता वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया अपने मोबाइल नंबर देकर हम लोगों को बोलता है आप हमें फोन करिएगा आपका जो भी काम है हम पूरा करेंगे मगर हां खर्चा पानी लगेगा किसी से 10000 किसी से 5000 यही खर्चा पानी लेते हैं। co और कर्मचारियों का नाम से मगर हम लोग को पता नहीं इन लोगों को खर्चा मिलता है या नहीं

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000