जोगता थाना क्षेत्र‌। में क्यों नहीं थम रहा अवैध कोयला की चोरी वजह क्या है जिला प्रशासन कयो सवालों का घेरा में है।

जोगता थाना क्षेत्र‌। में क्यों नहीं थम रहा अवैध कोयला की चोरी वजह क्या है जिला प्रशासन कयो सवालों का घेरा में है।

जोगता क्षेत्र मुदीडीह कोलियारि के कजरीबगान में बड़े पैमाने पर हो रही है अवैध कोयले की कटाई ।

लिखकर कोयला के अवैध कारोबार को रोक लगाने की मांग की है और लिखा है की

जोगता क्षेत्र के में सजाई गई है काले हीरे की अवैध मंडी । की जोगता क्षेत्र मुदीडीह

कोलियारि के कजरीबगान बस्ती में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद भी कहीं थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को संरक्षण में चल रहा अवैध कोयला की तस्करी की जा रही है सूत्रों से लगातार जानकारी मिली है की जोगता क्षेत्र में अवैध मुहाने बनाकार कोयले को निकाला जा रहा है, कि मुदीडीह कोलियरी, सिजुआ क्षेत्र-05 अंतर्गत कोयला माफियाओ के द्वारा मुदीडीह कोलियरी के कजरीबगान बस्ती में अवैध कोयला उत्खन्न किया जा रहा है , कि रात के अंधेरे में। जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध कोयला उत्खनन कार्य जोरों सोरों से सुरू है । जोगता थाना का संरक्षण लेकर अवैध कोयला तस्कर धड़ले से राष्ट्रीय संपत्ति को चोरी करने में लगा हुआ है क्यों जिला प्रशासन एवं माइनिंग अधिकारी कोयला तस्करी को रोक नहीं पा रहा वजह क्या है जनता पूछ रही है। धनबाद जिला के कप्तान साहब आते-आते ही अपना रोल दिखा दिए थे दो थाना प्रभारी को सस्पेंड करके मगर ऐसा। बार-बार अवैध कोयला चोरी का समाचार प्रकाशित होता है मगर ऐसा थाना प्रभारी लोगों का सस्पेंड क्यों नहीं हो रहा। धनबाद के कैप्टन साहब को आनेको सवालों का घेरा में घिरे हुए हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000