Monday, September 1 2025
Breaking News
मीडिया अधिकार मंच भारत ने समीम शाह को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया |
कुलटांड़ बस्ती पाथरडीह निवासी शिव शंकर महतो ने नशे में दूध युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई अपने घर के अंदर आग ।
झरिया। झरिया अंचल के अभय कुमार सिन्हा के निर्देश पर एनडीआरएफ टीम ने सिंदरी के दामोदर घाट से लेकर
पाथरडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत में रविवार रात्रि एक बज कर 30 मिनट ट्रांसफार्मर का तेल और लोहा चोरी ।
दिन के उजाले में पाथरडीह लोको बाजार में रोड के समीप सब्जी हाट से स्प्लेंडर बाइक JH10BP 5689 की चोरी हो गई।
3 दिन बीत जाने के बाद भी संध्या कुमारी की बॉडी अभी तक दामोदर नदी में नहीं मिल पाई है।
आज डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का एक विशाल प्रतिनिधि मंडल सांसद महोदय लोकसभा धनबाद क्षेत्र के माननीय ढुल्लू महतो जी से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की।
सिंदरी:शनिवार को डीएवी उच्च विद्यालय गौशाला में वरिष्ट शिक्षक त्रिभुवन चौधरी का सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह
चासनाला पाथरडीह सेल सुरक्षा कर्मियों ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा BR52 G 4107 कर पाथरडीह पुलिस को सौंपा।
नवनिर्मित सदस्यों का सम्मान समारोह संपन्न। धनबाद – अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद
हिन्दी
English
मराठी
ગુજરાતી
ਪੰਜਾਬੀ
اردو
Sidebar
Random Article
Log In
Menu