इस्पात मंत्रालय के सचिव ने की टासरा परियोजना के विकास कार्यों की समीक्षा*

इस्पात मंत्रालय के सचिव ने की टासरा परियोजना के विकास कार्यों की समीक्षा*

*पुनर्वासन कॉलोनी के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश*

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री संदीप पौंड्रिक ने आज सेल के महत्वाकांक्षी टासरा परियोजना का भ्रमण कर परियोजना में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर सेल के महाप्रबंधक (प्र.) टासरा, श्री सिबराम बनर्जी ने विस्तारपूर्वक टासरा परियोजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस परियोजना के विस्तार के प्रथम चरण में 295 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। साथ ही एफ.सी.आई.एल. से प्राप्त 61 एकड़ भूमि पर 3.5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की कोल वाशरी का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अर्जनाधिन भूमि से विस्थापित होने वाले परिवारों को बलियापुर अंचल के मौजा आसनबनी में पुनर्वासन करने की योजना है। जिसके लिये 41.11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।

टासरा खदान के भ्रमण के पश्चात केन्द्रीय इस्पात सचिव ने आसनबनी में निर्माणाधीन पुनर्वासन कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्वासन कॉलोनी के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

वहीं परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय सचिव एवं सेल के अधिकारियों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से वांछित सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिया एवं संबंधित विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री आशीष चटर्जी, सी.एम.डी. सेल श्री अमरेंदु प्रकाश, इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अभिजीत नरेंद्र, सेल के निदेशक (तकनीकी) श्री मनीष राज गुप्ता, कार्यपालक निदेशक सेल श्री एस.के. सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेम प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, बलियापुर के अंचल अधिकारी श्री मुरारी नायक, झरिया के अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार तथा सेल एवं एमडीओ के अधिका री उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000