भागा माइनिंग में विद्यार्थियों ने जड़ा ताला सिंदरी। झारखण्ड में 17 सरकारी पोलिटेकनीक कॉलेज हैँ, उसमें से एक भागा माइनिंग कॉलेज है।

भागा माइनिंग में विद्यार्थियों ने जड़ा ताला सिंदरी। झारखण्ड में 17 सरकारी पोलिटेकनीक कॉलेज हैँ, उसमें से एक भागा माइनिंग कॉलेज है।       

 

सोमवार को भागा माइनिंग कॉलेज के बिद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया। उसके बाद प्रेस के लोगों को जानकारी मिली तो कॉलेज पहुँचे तो विद्यार्थियों ने बताया कि आगामी महीने में परीक्षा है, जबकि दो मुख्य विषय फूड टेक्नोलॉजी एवं गणित से सम्बंधित शिक्षक हैँ ही नहीं तो कैसे परीक्षा बिद्यार्थी दे पाएंगे। इस बस्तु स्थिति से वाकिफ होने के लिए भागा माइनिंग के प्राचार्य से मिले तो उन्होंने कहा कि बिद्यार्थियों का कहना बिल्कुल सही है और दो विषय के शिक्षक कॉलेज में उयलब्ध नहीं हैँ, पर ये जिम्मेदारी निदेशक एवं अपर सचिव को कॉलेज प्राचार्य ने बताया। साथ ही जानकारी दी कि भागा माइनिंग की ओर से नए शिक्षिकों की आवश्यकता की जानकारी दी गई और तीन वर्षो के विद्यार्थी 2021-24, 2022-25 एवं 2023-26 के लगभग 106 विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षक के बिना अधर में है, जिसके लिए बिद्यार्थी एवं उनके अभिभावक कॉलेज प्राचार्य को ही जिम्मेदारी समझ रहे हैँ। इस तालाबंदी के बीच बिद्यार्थी एवं कॉलेज प्रबंधक के बीच गर्माहट होने एवं किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन गौशाला ओपी प्रभारी बीरेंद्र कुमार को दूरभाष पर जानकारी दी गई, जिसके बाद प्रभारी दलबल के साथ कॉलेज पहुँच स्थित को सँभालते हुए कॉलेज एवं बिद्यार्थियों के बीच समन्वय स्थापित की। उसके बाद बिद्यार्थियों ने परीक्षा के तारीख को बढ़ाने एवं शिक्षक की जल्द से जल्द नियुक्ति का आवेदन कॉलेज प्रबंधक, अपर सचिव, निदेशक एवं गौशाला ओपी प्रभारी को दिया, तब जाके कॉलेज की तालाबंदी खुली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000