इंडियन लायंस स्वर्णिम क्लब गांधीनगर की आम बैठक 31 जुलाई को आयोजित की गई।

इंडियन लायंस स्वर्णिम क्लब गांधीनगर की आम बैठक 31 जुलाई को आयोजित की गई।

 

इंडियन लायंस के स्वर्णिम क्लब की आम बैठक 31 जुलाई को गुजरात की राजधानी गांधी नगर स्थित राधे फर्म हाउस कार्यालय में इंडियन लायंस के अध्यक्ष श्री अक्षय भाई ठक्कर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरोज बेन दवे ने अक्षय भाई ठक्कर को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, जिसमें पिछले वर्ष के कार्यक्रम और व्यय लेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से सरोज बेन दवे को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष तथा डॉ. गुलाब चंद पटेल और प्रकाश भाई दवे को को – चेयर मेन नियुक्त किया गया।

श्री राधे श्याम यादव निदेशक मंडल के अध्यक्ष, श्री किरीट भाई पटेल सचिव के रूप में,

श्रीमती धर्मिष्ठा बेन चौहान को संयुक्त सचिव, श्री संजीव यादव को कोषाध्यक्ष और श्री महेंद्र सिंह वाघेला को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्रीमती धर्मिष्ठा बेन चौहान ने को – चेयर मेन डॉ. गुलाब चंद पटेल को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

डॉ. धैवत शुक्ला और रेखा बेन रावल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज बेन दवे को आईपीपी श्रीमती विमला बेन यादव और श्रीमती पार्वती बेन पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

 

निदेशक मंडल

हेमाद्रि बेन शुक्ल

हरीश रावल

मंगल सिंह सोलंकी

अस्मिता चौहान

दक्षा बा वाघेला

मार्मिक भाई ठक्कर

और मौलिक भाई आसोडीया को नियुक्त किया गया है.

मीडिया संयोजक के रूप में

श्री महेशभाई आसो डीया

श्री विपुल भाई गज्जर और

अंकित भाई जादव को नियुक्त किया गया है.

 

इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तिथि तय की गई।

को – चेयर मेन डॉ. गुलाब चंद पटेल ने सुझाव दिया कि एक ड्रेस कोड तय किया जाए और स्वर्णिम क्लब के प्रत्येक सदस्य भाई-बहन को इसे अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि शपथ ग्रहण समारोह लायंस क्लब की तरह आयोजित किया जाए।

निदेशक मंडल के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने अपने आग्रह से मुझे स्वर्णिम क्लब में शामिल होने का अवसर प्रदान किया।

 

डॉ. गुलाब चंद पटेल

को -चेयर मेन

इंडियन लायंस स्वर्णिम क्लब गांधीनगर गुजरात

एमओ 8849794377

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000