डीएवी पब्लिक स्कूल, सिन्दरी में “वन महोत्सव – एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन* 

*डीएवी पब्लिक स्कूल, सिन्दरी में “वन महोत्सव – एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

दिनांक 6 अगस्त 2025 को डीएवी पब्लिक स्कूल, सिन्दरी में “वन महोत्सव – एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वी. के. चौधरी, अध्यक्ष, एल. एम. सी., डीएवी पब्लिक स्कूल सिन्दरी, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका शर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अडानी फाउंडेशन धनबाद, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा VIII के सभी 150 छात्रों ने भाग लिया। कुछ अभिभावक भी इस पर्यावरणीय पहल का साक्षी बनने के लिए उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरंभ सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कुछ छोटे बच्चों ने पेड़-पौधे बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में उत्साह का संचार कर दिया।

मुख्य अतिथि श्री वी. के. चौधरी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा,

वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार हैं। एक वृक्ष सैकड़ों प्राणियों को आश्रय देता है और हमें शुद्ध वायु प्रदान करता है। यह कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने वाला है। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका शर्मा, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अडानी फाउंडेशन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,

हर पेड़ में जीवन बसता है। यह देख कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि विद्यालय इस प्रकार के संवेदनशील कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अडानी फाउंडेशन हमेशा ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वन महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। आज जब जलवायु परिवर्तन हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है, तब वृक्षारोपण जैसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। छात्रों को चाहिए कि वे केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन प्रकृति की सेवा का संकल्प लें। एक पेड़ माँ के नाम लगाना वास्तव में मातृभूमि को समर्पित एक पवित्र कार्य है।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रेरणादायक भाषण दिए, कक्षा X की छात्रा श्यामली ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि हम प्रकृति की रक्षा करें। पेड़ केवल ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि जीवन का आधार हैं। मैं अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाकर उसे अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। कक्षा X की ही छात्रा साल्वी ने कहा कि प्रकृति हमें निःस्वार्थ सब कुछ देती है, हवा, पानी, फल, छाया। आज हमने एक पेड़ लगाकर यह संकल्प लिया है कि हम उसकी देखभाल करेंगे, जैसे अपनी माँ की करते हैं। इनके साथ ही कक्षा IX की रिद्धि और स्नेहा ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने खेल मैदान और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। सभी ने मिलकर यह शपथ ली कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000