पाथरडीह थाना के प्रांगण में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 समय 12:30 बजे दिन में दिन सोमवार को चासनाला

पाथरडीह थाना के प्रांगण में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 समय 12:30 बजे दिन में दिन सोमवार को चासनाला महाप्रबंधक एवं ठेकेदार तथा ठेका मजदूर एवं मुंशी पीएफ का वार्ता हुई वार्ता में ठेकेदार एवं मैनेजर के द्वारा कहा गया कि एक महीने का समय दिया जाए हम लोग आप लोगों का कहा हुआ कार्य प्रारंभ कर देंगे उसके बाद को मजदूर सभी मजदूर मुंशी इस बात को नहीं माने और अपने बातों को मीडिया के सामने कहा कि काजल

मुखर्जी पीएफ के एवेज में रुपया 300 से लेकर रुपया 5,000 की माँग करते हैं नहीं देने पर आनाकानी करते हैं और प्रताड़ित करते रहते हैं जिससे हम सभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बाल बच्चे को पढ़ना लिखना बीमारियों के लिए दवा मुहैया कराना दुकानदारों को हर महीने राशन का पैसा देना पड़ता है जिससे हम लोग काफी परेशान है हम लोग को पीएफ का रुपया खाते में मिल जाए तो हम लोग जहाँ-जहाँ उधार है वहाँ-वहाँ रुपए दे देंगे। इस विषय में वार्ता भी हुआ है वार्ता के दौरान दिनांक 14 जुलाई 2023 झरिया अंचल अधिकारी पाथरडीह थाना प्रभारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किया हुआ है। और चासनाला के ठेकेदार प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किया है आर पी सिंह, तापस ओझा, मुरारी मोहन झा, अशोक पंकज, आवेदन में इन सभीका हस्ताक्षर भी किया हुआ है। काजल मुखर्जी से दूरभाष के माध्यम से पूछा गया की या आप रुपए लेते हैं पीएफ के एवेज में उन्हों ने कहा है मैं रुपया लेता हूँ।

एक साल का रूपया 100 दो साल का रूपया 200 में लेता हूँ। सभी जगह देना पड़ता है रुपए दिए बगैर काम नहीं होता है सभी कोई जानता है उन्होंने अपने बातों को कहा है।सिंडिकेट का ठेकेदार काजल मुखर्जी पीएफ वगैरा का कार्य किया करता है ठेका मजदूर और मुंशि वगैरा का जो कि गरीब है। इस वार्ता सभागार में ठेकेदार मुंशी लेबर नारायण बाऊरी, बबलू सिंह, मनीष वर्मा, संजय यादव, दामोदर सिंह, राज कुमार यादव, शिव कुमार सिंह ,मंसूर कुमार सिंह, प्रेम लाल गुप्ता ,एवं टोटल मजदूर संघ उपस्थित थे।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000