गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे, बारवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार झंडोत्तोलन में पहुँचें शहीद मनीद्रनाथ मंडल चौक मेमकों मोड़।

गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे, बारवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार झंडोत्तोलन में पहुँचें शहीद मनीद्रनाथ मंडल चौक मेमकों मोड़।
धनबाद- शहीद मनीद्रनाथ मंडल चौक, मेमकों मोड़ में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करते सुंडी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सह महाअधिवक्ता श्री कंसारी मंडल, गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे, बारवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, जेएमएम नेता पैगाम अंसारी, सुंडी समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष प्रफुल मंडल, पत्रकार नारायण मंडल, शहिद मनीद्र नाथ मंडल फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, पूर्व मुखिया धनेश्वर मंडल, पंकज मंडल, चिरंजित मंडल, मुकेश मंडल, सुनील सोनार, अमित रवानी, शाहिल, शिबू, रणजीत, कृति मंडल, अमित मंडल, राहुल एवं अन्य मोजूद थें।