कांग्रेस गठबंधन के सांसद प्रत्याशी का 101 किलो के फूलमाला से स्वागत* सिंदरी।

*कांग्रेस गठबंधन के सांसद प्रत्याशी का 101 किलो के फूलमाला से स्वागत* सिंदरी।

चुनाव की सरगर्मी अब प्रत्याशी के साथ साथ जनसमूहों में भी देखने को मिला। सोमवार को सिंदरी विधानसभा में कांग्रेस सह गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह जोड़ापोखर होते हुए चासनाला के के गेट, कांड्रा, गौशाला, मयूर गेट, रोड़ाबांध, आरजेड़ी ऑफिस, इंटक ऑफिस एवं संतोष चौधरी के गृह सह ऑफिस में भब्य स्वागत सह सम्मान समारोह किया गया। धनबाद जिला कांग्रेस महामंत्री सह फर्टिलाइजर वर्कर यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी ने पहले सांसद प्रत्याशी का बुके एवं 101 किलो के फूल के माला से स्वागत किया। प्रत्याशी के साथ जेएमएम के धर्नीधर मंडल, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष रामु मंडल, जेएमएम के युवा मोर्चा के सिंदरी अध्यक्ष रोहित मंडल, सांसद इलेक्शन के प्रभारी संतोष चौधरी ने इंडिया गठबंधन – कांग्रेस की धनबाद लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती सिंह द्वारा कांड्रा डीवीसी मोड से रांगामाटी सिंदरी तक भव्य रोड शो कर तथा जगह – जगह आम लोगों विशेष कर महिलाओं एवं बुजुर्गों से मिलकर उन्हें 25 मई 2024 को अपना मत हाँथ छाप पर देने की अपील की गई । पुरे कार्यक्रम का संचालन गंठबंधन की सिंदरी चुनाव संचालन समिति द्वारा किया गया, जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया, पुरे रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं एवं असमजनों में काफी जोश देखने को मिला । श्रीमती सिंह का स्वागत समारोह उपरोक्त स्थान के अलावा भारती क्लब, के1 खटाल, रांगामाटी बिनोद गैस के समीप, लोहार बस्ती, मार्शल क्लब, रांगामाटी बाज़ार में किया गया। अमर क्लब स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रत्याशी द्वारा बगल के मां काली मंदिर में, शाहपुरा बाज़ार स्थित शिव मंदिर में, बिनोद गैस के समीप माँ काली मंदिर में, रांगामाटी जय माता दी मंदिर में जाकर देवी – देवताओं का आशीर्वाद भी लिया गया। सिंदरी दौरे के पुरे कार्यक्रम के संयोजक सिंदरी प्रभारी संतोष चौधरी रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस ने नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राहुल राज, अजय सिंह, राज बिहारी यादव, जिला सचिव मनोज घोष, सुखदेव हांसदा, जेएमएम के रामू मंडल, नगर अध्यक्ष अशोक महतो, परशुराम सिंह,रोहित मंडल, राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, मुनेश्वर यादव, ऋषि यादव, बिनोद, सीपीआईएम के विकास ठाकुर, गौतम प्रसाद, सीपीआईएमएल के कृष्ण प्रसाद, सागर मंडल, विमल रवानी, संजय राय, मुन्ना यादव, हीरालाल, रानी मिश्रा, मीना कुमारी, नकुल कुमार, विजय सोरेन, सतदेव सिंह, नारद यादव, मुन्ना पांडेय, सैलेश पंडित, लक्ष्मीकांत सिंह, विष्णु सिंह, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, विजय सोरेन, सनातन मंडल समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000