सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन”*

“सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन”*
■ *समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यशाला का आयुक्त, उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित का किया उदघाटन*
■ *19 से 23 दिसंबर 2024 तक आयोजित अभियान के तहत 102 कैम्प का किया गया आयोजन…*
■ *आमजनों के 942 ऑनलाइन मामले का किया गया निष्पादन*

“सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल,उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे एवं उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का शत- प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है।आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करना साथ ही उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजना का लाभ पहुँचना है।कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने तथा सरकारी सेवाओं का लाभ मिलने से निश्चित रूप से आमजनों की जीवन मे बदलाव आएगा, उनकी परेशानियां दूर होंगी।सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 23 दिसंबर तक 102 कैम्प का आयोजन पूरे जिले में किया गया।इस कैम्प के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के रूप में प्राप्त किया गया है एवं आवश्यक कारवाई की गयी।कहा कि आमजनों की समस्याओं को नियमानुसार ढंग से दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान आमजनों के 942 ऑनलाइन मामलों का निष्पादन किया गया।

इस दौरान जिले के 3 गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव 1. दीदी की दुकान, 2. आंगनबाड़ी का सुदृढ़ीकरण, 3. फिलो एप्प के माध्यम से बच्चों का पढ़ाया जाना पर विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से चर्चा की गयी।

इस दौरान दीदी की दुकान चलाने वाली दीदी,सहिया ने अपने अनुभव को साझा किया।जिसके उपरांत आयुक्त ने उन्हें सम्मानित किया।

कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000