विधायक जयराम महतो पर चोरी सहित सरकारी काम में बाधा एवं रंगदारी का लगा आरोप,केस*

विधायक जयराम महतो पर चोरी सहित सरकारी काम में बाधा एवं रंगदारी का लगा आरोप,केस*
सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रीय प्रबंधन ने प्रशानिक काम मे बाघा डालने पर डुमरी विधायक जयराम महतो पर चन्द्रपुरा थाना मे मामला दर्ज कराया। इस मामले में जयराम महतो समेत 7 नामदाज पर FIR दर्ज हुआ है। इनमे जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश मिश्रा, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्ज़ा, चोरी सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है।
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट