सांसद_श्री_ढूलू_महतो_जी_शहीद_रणधीर_वर्मा_जी #के_34वें_शहादत_दिवस_पर_शामिल_हो_दी_श्रद्धांजलि*।

सांसद_श्री_ढूलू_महतो_जी_शहीद_रणधीर_वर्मा_जी #के_34वें_शहादत_दिवस_पर_शामिल_हो_दी_श्रद्धांजलि*।

*आज धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित अशोक चक्र विजेता धनबाद के भूतपूर्व आरक्षी अधीक्षक( SP ) वीरगति प्राप्त अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा जी के 34वें शहादत दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं धनबाद सांसद ढुलू महतो शामिल हुए. उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की*।
*इस शहादत दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा जी को याद करते हुए कहा उन्होंने कहा कि धनबाद मे एक ये SP थे जिन्होंने बैंक लूटने आये ख़ालिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए तीन तीन ख़ालिस्तानी को मारने के बाद अंत मे अपने प्राण की आहुति दे देकर वीरगति को प्राप्त किये.
*वहीं धनबाद मे ऐसे भी एसएसपी आएं जिन्होने अपराधियों को संरक्षण देकर पूरा धनबाद को लुटबाद बनाकर चले गए .

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000