बच्चियों एवं सभी के गार्जियन प्रधानाध्यापक पर लगाया आरोप

हिरासत में लेकर इसको जेल भेजा जाए इसकी दादागिरी नहीं चलेगी किसकी आदेश से बच्चियों का खुलवाया गया शर्ट
नियम का कॉपी मुहैया किया जाए बच्चियों आक्रोश में आकर कोई भी गलत कदम उठाती है तो सारा जवाब देही प्रिंसिपल पर होगा

शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूलों में करतूत पहली बार हुई है ऐसे सर्वनाम कांड।

डीगवाडीह डीनोंबली मोड कार्मल स्कूल में 11 की छात्राओं ने 10thके छात्रों के शर्त पर कुछ अब शब्द लिखें जो तारीफ के काबिल है।
सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत
10वीं की लगभग 80 से अधिक छात्राओं के लिए पेन डे बना ट्रॉमैटिक डे
शर्ट पर कलम से शुभकामनाएं एवं कुछ शब्द लिखी हुई थी जो मीडिया को बताने से इनकार किया गया आखिर में इसका खुलासा कैसे होगा सच्ची बात बताने में लोगों को शर्म आती है।
प्रबंधन ने खुलवा दी बच्चियों का शर्ट
डिगवाडीह कार्मल स्कूल के 11 की छात्रा ने 10th क्लास की बच्चियों का सट पर कुछ ऐसे शब्द लिखें जो शर्ट खुलवा दिया गया है आखिर शटों में क्या शब्द लिखे हुए हैं सच्ची बात बोलने से प्रिंसिपल कतरा रही हैं कई वर्षों से स्कूल में यह सिलसिला चला हुआ है लेकिन यह पहली बार सोशल मीडिया पर देखने को मिला बहुत शर्मिंदगी की बात है जिले के नामि ग्रामीण कार्मल स्कूल सिर्फ बच्चियों के लिए है जो डिगवाडीह धनबाद के प्रधानाध्यापक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
स्कूल में छात्राओं से गुरुवार को उनकी शर्ट खुलवा दी गई। मामला 9 जनवरी का है। स्कूल की एक छात्रा ने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए अपनी सच्ची बातों को उजागर की है जो तारीफ के काबिल है। उसे हौसला अफजाई करना चाहिए।
उसने लिखा कि स्कूल प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर एक-एक कर 10वीं की सभी छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। काफी विनती के बाद भी शर्ट वापस नहीं की गई कई छात्राओं ने घर में कॉल कर शर्ट मंगवाई तो कई को इनरवियर और ब्लेजर में ही घर लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार छात्राएं स्कूल कैंपस में पेन डे मना रही थीं जो स्कूल प्रबंधन को रास नहीं आया
ऐसे में पहले छात्राओं को बुलाया गया पेन डे के नाम पर कलम से शर्ट पर कुछ लिखने पर आपत्ति जताई गई इस पर छात्राओं ने कहा कि यह परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है स्कूल के अंतिम दिन छात्राएं एक-दूसरे की शर्ट पर बेस्ट विशेज या हंसी मजाक में कुछ लिखती हैं इसमें कुछ भी नया नहीं है लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी कहा है कि ऐसी शर्ट के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर स्कूल की प्रतिष्ठा प्रभावित होगी छात्राओं को शर्ट उतारकर घर जाने का आदेश दिया गया छात्राओं ने वॉशरूम में शर्ट उतारी यह दुर्व्यवहार करीब 100 छात्राओं के साथ हुआ आहत छात्राओं ने इसे ट्रॉमैटिक डे नाम दिया है अपने बचाव के लिए जो किया सही बात नहीं है हकीकत कुछ और है प्रशासन को सही जांच के लिए सीबीआई को दिया जाए समय रहते हुए ही दूध का दूध पानी के पानी सच्चाई छनकर दुनिया को दिखाई दे। पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम धनबाद के द्वारा सिर्फ कहा गया इसकी जांच हो रही है। आखिरकार स्कूल के अंदर क्या-क्या बातचीत हुई है मीडिया को सच्ची बात नहीं बताई गई जिला से अनुमंडल पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी की टीम कार्मल स्कूल में जांच करने की पहुंची जांच में मौजूद झरिया अंचल के अधिकारी सिंदरी एसडीपीओ जोड़ापोखर थाना सुदामडीह थाना भौरा थाना सभी अपने दलबल के साथ कार्मल स्कूल में मौजूद थे वही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जो आरोप हम पर लगाया गया है वह बे बुनियाद है
छात्राओं एवं गार्जियन के द्वारा यह सरासर गलत है

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000