रंगे हाथ पकड़ते गऐ 20,000 रूपये रिश्वत लेते हुए । सुरेश राम बरवाडीह के उप निरिक्षक सह कर्मचारी अधिकारी अंचल निरीक्षक।

रंगे हाथ पकड़ते गऐ 20,000 रूपये रिश्वत लेते हुए ।
सुरेश राम बरवाडीह के उप निरिक्षक सह कर्मचारी अधिकारी अंचल निरीक्षक।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के द्वारा प्रमंडलीय कार्यालय पलामू
वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था वर्ष 2024 में 30 डिसमील जमीन खरीदी गई है जिसका मोटेशन कर रसिद निर्गत संबंधित करवाने के लिए कर्मचारी को नाम सुरेश राम हल्का -2 के सम्प्रति-राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक, बरवाडीह नेतरहाट, जिला-लातेहार से मिली तो रसीद कटवाने के लिए
एक लाख रूपया मॉग किया गया और बोला कि एक लाख रूपया नही जुटा पा रहे है तो 2 किस्तों में दे दिजिए अभी फिलहाल मुझे 20,000 रूपया लाकर दिजिए तभी आपका काम होगा जबकि
महिला घुस देकर काम कराना नहीं चाहती है
उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एंव सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाते हुए भ्र०नि०ब्यूरो, थाना पलामू झारखंड
ने धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एवं एक स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक-23.01.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश राम उम्र 53 वर्ष पिता जगेश्वर राम ग्राम भलमंडा भकासी बाजार पो०धनगाँव थाना लेस्लीगंज जिला-पलामू सम्प्रति राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक, बरवाडीह जिला-लातेहार को वादी से 20,000 रूपये
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जिला पलामू झारखंड।
जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000